कौशांबी29जून24*पैदल गस्त के दौरान इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने आम जन मानस में शान्ति ब्यावस्था बनाये रखने व संदिग्ध लोगों को चेक किया*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज क्षेत्र के चाकवन चौराहे में इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने पैदल गस्त कर दारू के ठेका व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में गस्त के दौरान सभी दुकानदरों से मिल कर शांति ब्यावस्था का जायजा लिया और संदिग्ध लोंगो की गाड़ी चेक किया और पुलिस ने वाहन चालकों के कागजात की जॉच कर लगातार लग रहे जाम से छुटकारा दिलाते हुए सभी आम जनमानस को बिना रुके आने जाने में सुविधा उपलब्ध कराया जाम लगाने व स्टैंड बनाने वाले ई रिक्शा चालकों को बार बार सख्ती के साथ चेतावनी दी और कहा कि यदि शिकायत मिलती हैं तो जाम लगाने वाले ई रिक्शा चालकों पर कठोर कार्यवाही करने कर दिया जाएगा चाकवन चौराहे में भीड़ से आम जनता को जाम से निजात दिलाई गयी जिससे आने जाने वाले सभी राहगीरों को अब दिक़्क़तों का सामना नही करना पड़ेगा।

More Stories
मथुरा 15/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ खास खबरें
मथुरा15नवंबर25*गांव घड़ी हुलसी में 11000 की जर्जर लाइन की वजह से आग लग गई जिसमें किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है
मथुरा15नवंबर25* कोकिलावन में दर्शन के दौरान गुम हुए श्रद्धालु का मोबाइल फोन ढूढकर वापस सुपुर्द किया गया ।*