July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी29जून24*जनपद कौशाम्बी को निपुण जनपद बनाने के लिए हर संभव करे प्रयास--डायट प्राचार्य*

कौशांबी29जून24*जनपद कौशाम्बी को निपुण जनपद बनाने के लिए हर संभव करे प्रयास–डायट प्राचार्य*

कौशांबी29जून24*जनपद कौशाम्बी को निपुण जनपद बनाने के लिए हर संभव करे प्रयास–डायट प्राचार्य*

*कौशाम्बी* राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट मंझनपुर में 29 जून को उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य भारती त्रिपाठी की अध्यक्षता में जून 2024 माह की समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी,डीसी प्रशिक्षण डायटमेंटर, एस0आर0जी0 और ए0आर0पी0 उपस्थित रहे निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों/ गतिविधियों से संबंधित डाटा आधारित समीक्षा करते हुए श्रीमती भारतीय त्रिपाठी उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डायट कौशांबी ने मेंटर्स एवं बी0ई0ओ0 को निर्देशित किया कि जनपद कौशाम्बी को निपुण जनपद बनाने के लिए हर संभव प्रयास करें। दीक्षा ऐप निष्ठा 4.0 एवं 3.0 के अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण लेने, प्रत्येक माह कक्षा 1 से 3 तक के सभी छात्रों का आकलन करने,शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम/गतिविधियों में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु जिला स्तरीय मेंटर्स की 5 सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिये।

एसआरजी एवं एआरपी को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा गोद लिए गए विद्यालयों एवं शिक्षक संकुल के स्कूलों को दिसंबर 2024 तक निपुण बनाने हेतु कार्ययोजना बनाकर पूर्ण मनोयोग से क्रियान्वित कर विद्यालय को निपुण बनाने का प्रयास करे। स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम की गतिविधियां विद्यालयों में संचालन की मॉनिटरिंग करें। छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु यथासंभव प्रयास किया जाए। सुश्री निधि शुक्ला वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कौशाम्बी ने कहा कि निपुण विद्यालय बनाने के लिए 5 प्वाइंट टूल्स का प्रयोग करने, छात्र उपस्थिति एवं शैक्षिक गुणवत्ता पर विशेष फोकस किया जाए,तभी जनपद निपुण जनपद बन सकेगा। डॉ0 ए0के0 श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कौशांबी ने कहा कि तकनीकी एवं डिजिटल रूप से शिक्षक अपडेट रहे तथा संदर्शिका का प्रयोग करने के साथ क्लास रुम रूपांतरण पर ध्यान दें

इस बैठक में वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कौशांबी सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी प्रशिक्षण समग्र शिक्षा, डायट प्रवक्ता/डायट मेंटर्स,एस0आर0जी0 एवं ए0आर0पी0 उपस्थित रहें बैठक के संयोजक धीरज कुमार रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.