कौशांबी25मई2023*ग्राम तिल्हापुर में कुछ क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन’* संबंधी रिपोर्ट के आधार पर मौके पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया
शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में अवैध खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे व्यापक अभियान के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उपजिलाधिकारी चायल द्वारा दी गई *’ग्राम तिल्हापुर में कुछ क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन’* संबंधी रिपोर्ट के आधार पर मौके पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि ग्राम तिल्हापुरसे सटे जनपद प्रयागराज के क्षेत्र में दो बालूघाट के पट्टा क्षेत्र है जिनसे होने वाले खनन की बालू ले जाने वाले ट्रक जनपद कौशांबी के ग्राम तिल्हापुर से होकर जाते हैं इस दौरान खनन अधिकारी, लेखपाल को बुलाकर सम्बन्धित क्षेत्र की नाप जोख कराई गई तो पाया गया कि जनपद प्रयागराज के दो पट्टा क्षेत्रों मे से एक *भेलोर पट्टा क्षेत्र* के पट्टाधारक द्वारा सटे हुए ग्राम तिल्हापुर जो कि जनपद कौशांबी में पड़ता है के भी कुछ क्षेत्र से खनन किया जा रहा है जो अवैध है जिसके कारण सम्बन्धित पट्टा धारक के विरुद्ध थाना सराय अकिल में अभियोग पंजीकृत कराया गया है एवं 8.60 लाख रुपये का जुर्माना वसूले जाने की कार्यवाही की जा रही है । इस दौरन उपजिलाधिकारी चायल व क्षेत्राधिकारी चायल भी मौजूद रहे।

More Stories
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।
कानपुर देहात29अक्टूबर25*स्कूल/कॉलेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन ।
बाँदा29अक्टूबर25* 06 वर्षीय बेटे की गैर-इरादतन हत्या करने वाली मां व उसके प्रेमी को किया गया गिरफ्तार ।*