July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशांबी25दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी25दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

कौशांबी25दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें

[25/12, 6:49 pm] +91 98075 81002: पहले सरकार से मुआवजा ले लो फिर कब्जा कर लो जमीन*

*राष्ट्रीय राजमार्ग के फुटपाथ की जमीन को खाली करते हुए भवन के ध्वस्तीकरण की मांग*

*कौशांबी* सिराथू तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के गुलामी पुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ी करण में सरकार से मुआवजा लेने के बाद भी विशेष वर्ग के एक व्यक्ति द्वारा अधिग्रहित जमीन के फुटपाथ की जमीन पर पक्का भवन बना रहा है। मकान निर्माण में जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिग्रहण की जमीन प्रभावित हो रही है। लेकिन उसके बाद ना तो अभी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने गलत तरीके से निर्माण कराए जा रहे भवन को ध्वस्त करने का प्रयास नहीं किया गया।और ना ही विशेष वर्ग के व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से भवन बनाए जाने पर मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी का प्रयास किया है

गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत तरीके से भवन बनाए जाने से दुर्घटनाएं बढ़ने की आशंका है आखिर दुर्घटनाएं बढ़ी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा इस बात का जवाब देने को कोई तैयार नहीं दिखाई पड़ रहा है बताया जाता है कि इन दिनों यह एक चेयरमैन का खासम खास बना हुआ है और राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन पर गलत भवन बनाने वाले वर्ग विशेष के व्यक्ति को एक चेयरमैन संरक्षण दे रहे है गलत तरीके से राष्ट्रीय राजमार्ग के फुटपाथ की जमीन पर भवन बनाए जाने के इस मामले को अधिकारियों को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के फुटपाथ की जमीन को खाली कराते हुए भवन के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही किए जाने की मांग इलाके के लोगों ने की है

[25/12, 6:54 pm] +91 88401 88542: *दबंगों ने महिला के घर पर चढ़ कर दी जान से मारने की धमकी*

*महगांव कौशाम्बी।* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत कोइलहा गांव की रहने वाली सुमन देवी पुत्री जोखू लाल ने संदीपन घाट थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया की उसके ही गांव के रहने वाले कुछ दबंग जो अपराधी किस्म के है उसके घर पर चढ़ कर उसे व परिवार वालो को गाली गलौज देते हुए जान मारने की धमकी दी है तथा महिला ने अपने प्रार्थना पत्र में तरह का आरोप लगाया है महिला की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने का आश्वासन दिया है।

[25/12, 7:09 pm] +91 90050 12271: *वार्ड नंबर 23 ए पी जे अब्दुल कलाम नगर में गुणवत्ता पूर्ण कार्य होने से पार्षदों में खुशी*

*अध्यक्ष एवम अधिशाषी अधिकारी के शख्त तेवर देख ठेकेदार का छूटा पसीना नाली व सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं*

*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 23 ए पी जे अब्दुल कलाम नगर में पार्षद मोहम्मद हुसैन एवं उन्हीं के सामने पार्षद शंकर लाल के वार्ड में नाली एवं सड़क का निर्माण तेजी हो रहा है lयहां यह बताना होगा कि पार्षद मोहम्मद हुसैन द्वारा अध्यक्ष कविता पासी एवं अधिशाषी अधिकारी राम सिंह से शिकायत की गयी कि मेरे वार्ड में जो भी कार्य कराया जाय विशेष रूप से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निर्माण कराया जाय जिसपर नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी एवं अधिशाषी अधिकारी राम सिंह के एक्शन मोड पर आते ही ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता पूर्ण करने वाली सामग्री का उपयोग करने की बात कही साथ ही फोन आते ही ठेकेदार का पसीना छूट गया l

वही दोनों पार्षद मोहम्मद हुसैन एवं शंकर लाल केशरवानी के मौक़े पर पहुंच कार्य शैली पर पैनी निगाह रख नाली एवं सड़क का कार्य तेजी से करवाया lवही कार्य की गुणवत्ता देख मोहल्ला वासियों ने भी पार्षदों को तथा नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी एवं अधिशाषी अधिकारी राम सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की l

[25/12, 7:24 pm] +91 96216 39625: *नींबू के बगीचे में होता है प्रतिदिन लाखों का जुआ*

*थाना और चौकी पुलिस बन रही अनजान देर रात तक जुआरियों की दर्जनों बाइक सुनसान स्थान पर रहती है खड़ी*

*कौशाम्बी।**पिपरी थाना क्षेत्र के लोधौर पुलिस चौकी अंतर्गत फरीदपुर गांव के बाहर नींबू के एक बगीचे में बीते कई महीने से दर्जनों जुआरियों का जमघट लगता है। बताया जाता है कि तीन दर्जन से अधिक जुआरी इस जुए के अड्डे पर पहुंचते हैं जहां लाखों रुपए का जुए का खेल प्रतिदिन बेखौफ तरीके से हो रहा है, लेकिन जुए के धंधे तक अभी तक चौकी पुलिस थाना पुलिस की नजर नहीं पहुंची है। तो फिर थाना पुलिस चौकी पुलिस कैसे अपराधों पर अंकुश लगाएगी। उनके मुखबिर कहां चले गए हैं, जिससे जुआ के बड़े धंधे पर चौकी पुलिस और थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की है। बताया जाता है कि देर रात तक नींबू के बगिया के बाहर जुआरियों की दर्जनों बाइक खड़ी दिखाई पड़ती है। क्षेत्र में जन-जन की जुबान में जुआ के धंधे की चर्चा है, लेकिन चौकी पुलिस थाना पुलिस इस जुए के धंधे से अनजान बनी है। सूत्रों की माने तो तिल्हापुर मोड़ के एक व्यक्ति के संरक्षण में जुआ की फड़ जम रही है और जुआ की फड़ से मिलने वाली कमीशन नाल की रकम से स्थानीय वर्दी तक बड़ा हिस्सा पहुंच रहा है, जिससे थाना और चौकी पुलिस जुआ संचालक पर कार्यवाही करने का साहस नहीं कर रहे हैं। लंबे समय से जमने वाली जुए के फड़ पर इलाके के लोगों ने पुलिस अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए जुआ संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ-साथ जुआरियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

[25/12, 8:08 pm] +91 99191 96696: *ना डॉक्टर की डिग्री ना फार्मासिस्ट की डिग्री ना मेडिकल स्टोर का लाइसेंस*

*आयुर्वेदिक पद्धति से मरीजो को ठीक करने के बहाने तीन दर्जन लोगों द्वारा बेची जा रही है करोड़ों रुपए साल की एलोपैथिक दवा*

*कौशाम्बी।* जनपद मुख्यालय मंझनपुर के जिला अस्पताल के सामने एक गली के अंदर ट्रेडर्स का बोर्ड लगाकर दवा बेचने का गोरखधंधा बीते कई वर्षों से खुले आम चल रहा है इस धंधे में तीन दर्जन से अधिक युवतियों और युवकों को एजेंट के तौर पर लगाया गया हैं एजेंट बनाए गए युवक और युवतियों को मोटा कमीशन दिया जाता है जिससे वह नियम कायदे की बात करने के बजाय दवा खरीदने पर जोर देते हैं दवा की क्वालिटी और गुणवत्ता से एजेंट और उनके कर्मचारियों को कोई लेना देना नहीं है अंधेरगर्दी की हद तो तब हो गई जब बिना डिग्री के फार्मासिस्ट और डॉक्टर की डिग्री के बिना लोगों को दवा बिक्री और मर्ज ठीक करने के लिए एजेंट की जिम्मेदारी दे दी गई है जहां मरीजों को ठीक करने के नाम पर एजेंटों द्वारा समझाया जाता है उन्हें सलाह मशविरा देकर दवा खरीदने पर मजबूर किया जाता है गजब की बात तो यह है कि जो मरीज को दवा खाने की सलाह देते हैं उन्हें स्वास्थ्य की जानकारी नहीं है उनके पास योग्यता नही है जो एजेंट दवाइयां बेच रहे हैं उनके पास डॉक्टर फार्मासिस्ट की डिग्री अनुभव नहीं है इतना ही नहीं जिसने मेडिकल स्टोर खोल करके दवा का बड़ा स्टोर कर रखा है उसके पास फार्मासिस्ट की डिग्री नहीं है स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं लिया गया है लेकिन उसके बाद जनपद मुख्यालय के मुख्य स्थान पर तीन करोड रुपए से अधिक की दवाएं प्रत्येक वर्ष आयुर्वेदिक के रैपर लगाकर बेची जा रही है सूत्रों की माने तो आयुर्वेदिक के नाम पर बेची जा रही दवाइयो का रैपर बदल दिया गया है अंदर एलोपैथिक दवाई भरी गई है और डिब्बे और बोतल सीसी में बाहर फूड सप्लाई और आयुर्वेदिक लिखा हुआ है इस गोरख धंधे की जांच कर संचालक और एजेंटों को बेनकाब करना होगा।

जनपद मुख्यालय मंझनपुर में 3 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग को चुनौती देते हुए गोरख धंधे के बहाने दवा बेचने के इस गोरख धंधे पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और ड्रग इंस्पेक्टर ने अभी तक जांच नहीं की है मास्टरमाइंड लोगों पर कार्रवाई नहीं की है जिससे दवा बेचने के आड़ में मेडिकल स्टोर के बहाने बड़ी कंपनी चलाने वाले लोगों के हौसले बुलंद है बताया जाता है इस मेडिकल स्टोर के एजेंट का भरोसा करके दवाई खाने के बाद तमाम लोगों के मर्ज बढ़ गए हैं और उन्हें हार्ट अटैक ब्रेन हेमरेज लकवा ब्लड प्रेशर बेचैनी जैसी तमाम परेशानियां बढ़ चुकी है लेकिन शीशी बोतल डिब्बे का रैपर बदलकर आयुर्वेदिक के नाम पर एलोपैथिक दवा बेचने के इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर की भूमिका सवालों में है सूत्रों की माने तो लाखों रुपए महीने मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा विभागीय अफसर तक पहुंचाया जाता है जिससे फर्जी मेडिकल स्टोर के आड़ में कंपनी चलाने वाले लोगों के ऊपर ड्रग इंस्पेक्टर और उनकी टीम के लोग मेहरबान है मेडिकल स्टोर के नाम पर कंपनी चलाने वाले इन लोगों के कारनामों को शासन प्रशासन को संज्ञान लेकर पूरे प्रकरण की जांच करते हुए दोषियों को दंडित किए जाने की जरूरत है ड्रग इंस्पेक्टर से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

[25/12, 8:08 pm] +91 99191 96696: *इलाज में दो लोगों की मौत के दोषी डॉक्टर की नहीं हुई गिरफ्तारी*

*जच्चा बच्चा की मौत होने पर सीएमओ ने गलत इलाज करने वाले दोनों डॉक्टर पर नहीं लिखाया मुकदमा*

*आखिर दो मौत के जिम्मेदार कथित डॉक्टर से कहां सेटिंग हो गई है कौन डॉक्टर को बचा रहा है यह बड़ी जांच का विषय है*

*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के न्यू उन्नति अस्पताल में कथित डॉक्टरों की लापरवाही के चलते इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गई थी डीएम के निर्देश पर अस्पताल में ताला बंद कर दिया गया है लेकिन जच्चा बच्चा को मौत देने वाले अस्पताल के कथित दो डॉक्टर पर अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज हुआ और दोनों दोषी डॉक्टर की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है बचाव के लिए उसे समय दिया जा रहा है और वह अदालत का सहारा लेकर पूरी व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपने को बचाने का प्रयास कर रहा है।

अंधेरगर्दी की हद तो तब हो गई जब प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत होने के बाद भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गलत इलाज करने वाले दोनों डॉक्टर पर मुकदमा नहीं लिखाया है जबकि जिलाधिकारी ने डॉक्टर पर कार्रवाई का निर्देश दिया था लेकिन जिला अधिकारी के निर्देश पर भी आधी अधूरी कार्यवाही कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय वाहवाही लूट रहा है शासन द्वारा जारी किए गए निर्देश और स्वास्थ्य विभाग के नियम की बात करें तो गलत इलाज करने वाले डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की जिम्मेदारी शासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया है लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने दायित्व का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया है जिससे इस अस्पताल के दोनों डॉक्टर के हौसले अभी बुलंद है दो लोगों की मौत के जिम्मेदार इस कथित डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग को मुकदमा लिखवा कर इसकी गिरफ्तारी का प्रयास कराना चाहिए लेकिन स्वास्थ्य विभाग मौत के इस मामले में भी लापरवाह दिखाई पड़ रहा है आखिर दो मौत के जिम्मेदार कथित डॉक्टर से कहां सेटिंग हो गई है कौन डॉक्टर को बचा रहा है यह बड़ी जांच का विषय है।

[25/12, 8:08 pm] +91 99191 96696: *गरीबों की मदद करने के लिए जाने जाते है नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी*

*कौशाम्बी।* नगर पालिका मंझनपुर क्षेत्र के रहने वाले हो या फिर जिले के किसी भी गांव का कोई व्यक्ति हो अगर वह गम्भीर बीमारी का शिकार है, अगर नगर पालिका अध्यक्ष को इसकी जानकारी हुई तो वह तत्काल बीमार का सहयोग करने के लिए पहुच जाते है। बुधवार को नगर पालिका परिषद मंझनपुर स्थित वार्ड नं २० चंद्रशेखर आजाद नगर गौसपुर टिकरी निवासी बुजुर्ग सखिया देवी पाल पत्नी स्व० रामराज पाल मार्ग दुर्घटना को में घायल हो गई। जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जिनका सहयोग करने नगर पालिका अध्यक्ष पहुच गये, और कहा कि उनके इलाज में जो भी सहयोग की जरूरत होगी वह सहयोग करेगे।बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी एक निजी अस्पताल पहुचे, जहा पर मार्ग दुर्घटना में घायल सखिया देवी पाल पत्नी स्व० रामराज पाल का हाल चाल जाना, इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने नगद धनराशि देकर सहयोग भी किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनके सहयोग की जरूरत पडती है, तो वह फिर आयेगे, और सहयोग करेगे। इस दौरान घायल के परिजनों इलाज आदि के बारे में जानकारी लिए, और अस्पताल के जिम्मेदारों से बात कर कहा कि सखिया देवी पाल पत्नी स्व० रामराज पाल के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। अगर इलाज में किसी प्रकार की कोई लापरवाही हुई, तो अस्पताल के जिम्मेदार की होगी। नगर पालिका अध्यक्ष ने सखिया देवी पाल के परिजनों से कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई अवश्यकता पडती है, तो वह किसी भी समय फोन कर सकते है, उनकी मद्दत किया जायेगा। इस दौरान विजय तिवारी राहुल सोनकर आशीष सरोज, सुनील सरोज उर्फ गुड्डू आदि मौजूद रहे।

[25/12, 8:44 pm] Rakesh Kesharwani Kaushambi: *वार्षिक समारोह सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक वैभव का अनूठा संगम*

मनौरी : कौशांबी एमवी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज में वार्षिक समारोह का आयोजन अत्यंत भव्यता के साथ किया गया। मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह, एडिशनल कमिश्नर GST और संस्थान के संस्थापक डॉ. वाचस्पति बारा विधायक होने के साथ-साथ एक प्रख्यात शिक्षाविद् और समाजसेवी हैं, जिन्होंने शिक्षा और समाज सुधार के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया है) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

विशिष्ट अतिथि डॉ. माधुपति, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, कौशांबी कार्यक्रम में उपस्थित हुई साथ ही एमवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की चेयरपर्सन प्रगति आर्या मैम, प्राप्ति आर्या मैम, आकृति मैम, और अनुभा मैम ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सोशल मीडिया के दुष्परिणामों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को सामाजिक समस्याओं पर गहराई से विचार करने के लिए प्रेरित किया। नाट्य रूपांतरण ने यह संदेश दिया कि सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण उपयोग ही समाज और युवा पीढ़ी को सशक्त बना सकता है।

डॉ. वाचस्पति ने अपने संबोधन में कहा,विद्या का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन नहीं, अपितु समाज को नैतिकता और चेतना की दिशा में अग्रसर करना है।इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अभिषेक चतुर्वेदी और एमवी कॉन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज के विभिन्न शाखाओं से उपस्थित प्रधानाचार्य जैसे अनिल त्रिवेदी, केडी मोहित और संजय श्रीवास्तव उपस्थित रहे कार्यक्रम में क्रिसमस डे का उत्सव भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें बच्चों ने पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए पौधों के संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन विद्यालय की सांस्कृतिक और शैक्षिक प्रखरता का परिचायक बना।

[25/12, 9:14 pm] +91 99560 44608: *कोखराज एसओ ने पैदल गस्त कर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे में आज दिनाँक 25/12/2024 को पुल के पास चेकिंग अभियान के तहत एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य ने हमराहियों के साथ संदिग्ध लोगों की चेकिंग किया बिना हेलमेट पहनने वाले लोगों के चेकिंग की उन्होंने कहा कि वियर व शराब की दुकानों पर भीड़ न लगने पाए और न ही ठेका के पास रोड पर दारू न पीने की चेतावनी दी और शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को सख्त हिदायत दी उन्होंने कहा कि सर्विस रोड पर भीड़ न लगने पाए कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी है पैदल गस्त में पुलिस टीम ने लोगों को सुरक्षा ब्यवस्था का एहसास कराया पुलिस टीम ने दुकानदारो को हिदायत दिया कि यदि वेवजह भीड़ जमा किया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी मौके पर एसआई ,हरीश तिवारी,अशोक दुबे ,सकील अहमद,वीरेन्द्र द्विवेदी,सुमित ,चन्द्र बली सरोज ,आदि पुलिस बल मौक़े पर मौजूद रहे

[25/12, 9:22 pm] +91 99194 75893: *सड़क हादसे में बाइक सवार घायल इलाज में मौत*

*दूसरा युवक गंभीर घायल जिला अस्पताल में चल रहा है इलाज*

*कौशांबी* तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक आवारा पशु को बचाने के चक्कर में सड़क पर गिर पड़े हैं हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है दूसरा युवक घायल है जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के मोअज्जम पुर गांव के पास बुधवार की शाम को बाइक सवार दो युवक आवारा पशु को बचाने के चक्कर मे पशुओं से टकराकर बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े है और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए है घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ पहुंच गई है लोगों ने मामले की सूचना थाना पुलिस और एंबुलेंस को दिया है मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है जहां इलाज के दौरान घायल एक युवक उम्र लगभग 26 वर्ष की मौत हो गई है मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दूसरे युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है खबर लिखे जाने तक युवक का नाम पता नहीं मालूम हो सका है बताया जाता है कि मृतक युवक की ससुराल पिपरी थाना क्षेत्र के औधन फरीदपुर गांव में है

[25/12, 10:07 pm] +91 99194 75893: *सड़क पर ट्रक खड़ी कर चालक खलासी चले गए सोने दुर्घटना में पलटा ट्रक*

*राम वन गमन मार्ग निर्माण मे लगे हाइड्रा ने हीरो की बाइक लदी हुई सड़क में खड़ी ट्रक में मारी टक्कर*

*कौशाम्बी* बीते 5 वर्षों से मंझनपुर मूरतगंज के मुख्य मार्ग पर हीरो बाइक कंपनी की ट्रके सड़क पर खड़ी होती हैं बीती रात भी हीरो कंपनी की बाइक लदी ट्रक सड़क पर खड़ी थी कोहरे के चलते राम वन गमन मार्ग निर्माण मे लगे हाइड्रा ने हीरो की बाइक लदी हुई ट्रक में जबरदस्त टक्कर मार दी,हाइड्रा की टक्कर से बाइक लदी हुई कंटेनर ट्रक पलट गई,ट्रक पलटने से ट्रक में लोड बाइके क्षतिग्रस्त हो गई,जिसकी सूचना हीरो एजेंसी के कर्मचारियों ने कंपनी को दी है।कंपनी के सर्वेयर आने के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा।

जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र के रसूलपुर गेरसा चौराहे राम वन गमन मार्ग निर्माण मे लगे एक हाईड्रा की टक्कर से सड़क पर खड़ा बाइक लदा हुआ कंटेनर ट्रक पलट गया। रसूलपुर गेरसा चौराहे पर ही हीरो बाइक की एजेंसी है, 80 बाइक लोडकर एक कंटेनर ट्रक मंगलवार की रात एजेंसी पहुंचा। और डामर सड़क पर ट्रक खड़ी कर दिया यह पहली बार नहीं हुआ है प्रतिदिन डामर सड़क पर बाइक एजेंसी की ट्रक खड़ी होती है बाइक सुबह उतारी जानी थी, खलासी ड्राइवर ट्रक छोड़कर सोने चले गए चालक एजेंसी के बाहर ही सड़क पर ट्रक खड़ा कर सो गया। बुधवार की भोर सामने से आए हाईड्रा ने सड़क पर खड़े ट्रक में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ट्रक पलट गया।हादसे में अधिकतर बाइकें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।बाइक लदी हुई कंटेनर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना एजेंसी के कर्मचारियों ने कंपनी को जानकारी दी है,कंपनी के सर्वेयर और अधिकारियों के आने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा। सड़क को पार्किंग बनाने वाले एजेंसी मालिक और वाहन चालकों पर कब करवाई होगी

[25/12, 10:50 pm] +91 99194 75893: *बाइक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा*

*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी*
थाना पिपरी क्षेत्र तिल्हापुर मोड़ के राज हॉस्पिटल के बाहर खड़ी थी बाइक। मौका देख कर बाइक चुराके जाने लगा ग्रामीणों ने दौड़कर मखऊपुर तिराहे पर पकड़ा।
इससे पहले भी तिल्हापुर मोड़ मे हुई थी बाइक चोरी। ग्रामीणों ने बाइक चोर को पिपरी पुलिस के हवाले किया करारी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा बाइक चोर

इसके पहले भी तिल्हापुर मोड़ क्षेत्र में मोटरसाइकिल बाइक चोरी हुई है अभी तक खुलासा नहीं हो पाया

[25/12, 11:25 pm] +91 99194 75893: *पूर्व पीएम अटलजी और महाराजा बिजली पासी की स्मृति में लगाया शिविर*

*तिल्हापुर मोड़ कौशाम्बी* सामुदायिक केंद्र चायल के कसेंदा गांव में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और महाराजा बिजली पासी के जयंती के अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। विषेशज्ञों ने 1102 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवा भी बांटी।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद विनोद सोनकर ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. संजय कुमार की मौजूदागी में लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण कर सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में बताया। चायल प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मुक्तेश द्विवेदी की अगुवाई में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. यासमीन उबैद, सर्जन डा. विवेक कुमार गुप्ता, आर्थोपैडिक डा. नीरज सिंह, फिजीशियन डा. अरविंद कन्नौजिया, डेंटल सर्जन डा. वैभव आनंद, महिला चिकित्सक डा. शिवि सिंह विषेन, डा. अमित सिंह, डा. शैलेंद्र, डा. आजम, फार्मासिस्ट शिवनाथ शर्मा आदि ने कसेंदा, फतेहपुर सहावपुर, बल्हेपुर, बिलासपुर, काठगांव, दरियापुर आदि गांव से आए 1102 मरीजों का परीक्षण कर नि:शुल्क दवा वितरण किया। इस दौरान सर्जन डा. विवेक कुमार गुप्ता ने दो दर्जन से अधिक मरीजों को अस्पताल आकर आपरेशन कराने की सलाह दी। शिविर में पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड का भी रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान सीएमओ डा. संजय कुमार ने शिविर का निरीक्षण कर इलाज कराने आए मरीजों से बातचीत करते हुए आयुष्मान कार्ड की जानकारी दी। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ने लाभार्थियों को आयुषमान कार्ड देकर उपस्थित लोगों को सरकार की तरफ से चालाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी।

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.