कौशांबी24जुलाई24*विद्या भारती पब्लिक स्कूल में ‘मिशन शक्ति’ की बड़ी पहल:*
*छात्राओं को मिली सुरक्षा और जागरूकता का संदेश*
*कौशाम्बी* विकास खण्ड नेवादा के इमलीगाँव स्थित विद्या भारती पब्लिक स्कूल में बुधवार को ‘मिशन शक्ति’ के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सराय अकील कोतवाली की उपनिरीक्षक यसवन्ती कुमारी, महिला कांस्टेबल प्रीति, पूजा पटेल और भगवानपुर चौकी इंचार्ज नीतेश त्रिपाठी ने भाग लिया।
यसवन्ती कुमारी ने छात्राओं को ‘मिशन शक्ति’ के उद्देश्यों और सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हेल्पलाइन नंबरों के महत्व को समझाया और सलाह दी कि छात्राएं इन नंबरों को अपने मोबाइल में सेव करें और तीन अन्य लोगों से साझा करें। विद्या भारती पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री प्रकाश शुक्ला ने छात्राओं को आत्म-सुरक्षा के महत्व पर बल दिया और कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है। स्कूल के प्रिंसिपल मनीष त्रिपाठी ने इस कार्यक्रम को सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया और छात्राओं को समाज में अपनी सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम ने छात्राओं और उनके अभिभावकों को सुरक्षा और आत्म-निर्भरता के प्रति एक महत्वपूर्ण संदेश दिया।

More Stories
लखीमपुर खीरी 3दिसम्बर 25*लखीमपुर खीरी शाम का बुलेटिन (03 दिसंबर 2025)
लखनऊ 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
मथुरा 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर मथुरा कि कुछ महत्वपूर्ण खबरें