कौशांबी24जुलाई24**गर्भवती महिलाओं की हेपेटाइटिस बी एवं सी की जांच का आयोजन*
*कल्याणपुर कौशांबी* ।स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध जिला चिकित्सालय कौशांबी में 24 जुलाई को गर्भवती महिलाओं की हेपेटाइटिस बी एवं सी की जांच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तमाम महिलाओं की जांच की गई इस कार्यक्रम का उद्घाटन चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर हरि ओम कुमार सिंह ने किया उक्त कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार शुक्ला सहित डाक्टर सुरभि प्रकाश,डॉक्टर विश्वप्रकाश,डॉक्टर रेखा यादव डॉक्टर रविरंजन सिंह ,वरिष्ठ प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ मोतीलाल सिंह,प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ पूनम देवी,अन्य चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*