कौशांबी21दिसम्बर24*भवंस मेहता विद्याश्रम के सात दिवसीय कार्यक्रम की विभूतियों ने भी किया सराहना*
*भवंस मेहता विद्याश्रम में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम की सफलता पर सम्मानित किए गए प्राचार्य शिक्षक कर्मचारी*
*भरवारी कौशाम्बी* भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में सात दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन तथा भारत नाट्यम का समापन हुआ यह कार्यक्रम भरवारी के इतिहास में पहली बार भवन्स मेहता विद्याश्रम के प्राचार्य अनिल मिश्रा एवं भवन्स मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रबोध श्रीवास्तव के संयुक्त प्रयास से दोनों कॉलेज के प्राचार्यों की अगुवाई में संपन्न हुआ कॉलेज के सभी कर्मचारियों को निदेशक संदीप सक्सेना ने नकद रूपी लिफाफा चतुर्थ कर्मचारियों को एवं पांच विशेष टीचरों को साल पहनाकर मोमेंटो भेट कर सभी टीचरों का सम्मानित किया सात दिवसीय कार्यक्रम में बृहदद रंगारंग एवं कवि सम्मेलन तथा भारत नाट्यम के कार्यक्रम की लोगों ने सराहना की नगर के लोगों ने कहा कि भरवारी के इतिहास में या यह कहे कि जबसे इस कॉलेज की स्थापना हुई है तब से लेकर आज तक भरवारी के इतिहास में निदेशक संदीप सक्सेना ने जो कार्यक्रम कर दिखाया वह किसी से छिपा भी नहीं है lइस सात दिवसीय कार्यक्रम में निदेशक संदीप सक्सेना ने देहली बॉम्बे एवं बैंगलोर तक से दूर दूर से आए हुए सभी आगंतुकों एवं कॉलेज प्रबन्धक कमेटियों तक की रहने खाने से लेकर सभी प्रतिदिन अतिथियों का मान सम्मान एवं भोजन की बेहतर व्यवस्था की कमान अपने कंधे पर लेते हुए सभी अतिथियों की व्यवस्था करना अपना फर्ज समझा l
यह इतिहास में पहली बार देखने सुनने को मिला जब कॉलेज परिधि में एक साथ भवंस मेहता महाविद्यालय एवं भवंस मेहता विद्याश्रम के सभी शिक्षकों को साथ दोनों कॉलेज के प्राचार्य प्रबोध श्रीवास्तव एवं अनिल मिश्रा ने एक मंच को साझा करते हुए कार्यक्रम का अमली जामा पहनाया जो अपने आप में किसी मायने में कम नहीं है l
उक्त कार्यक्रम का श्री गणेश इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सिद्धार्थ जी एवं एवं विशिष्ठ अतिथि न्यायाधीश प्रकाश पंड्या जी द्वारा किया गया था जिसमें युक्त मुख्य अतिथि जी ने तो आए हुए कलाकारों की कलाकृतियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पुराने जमाने की याद दिलाया lवही विशिष्ठ अतिथि न्यायाधीश प्रकाश पंड्या जी ने तो यहां तक कह दिया कि निदेशक संदीप सक्सेना हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील होते हुए भी इतना व्यस्त रहते हुए यहां कॉलेज के लिए दिन रात मेहनत करते हुए इसको और ऊंचाइयों की ओर और अग्रसर की ओर ली जाने की बात करते हैं l। उन्होंने कहा आज भरवारी में इतना बड़ा कार्यक्रम करना अपने आप में किसी मायने में कम नहीं है सात दिवसीय सफल कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी शिक्षकों एवं सभी चतुर्थ कर्मचारियों की मेहनत से खुश होकर निदेशक संदीप सक्सेना ने साल पहनाकर सभी को सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में विशेष जोश भरने वाले उन पांच शिक्षकों में प्राचार्य भवन्स मेहता महाविद्यालय के प्रबोध श्रीवास्तव एवं भवन्स मेहता विद्याश्रम के प्राचार्य अनिल मिश्रा को साल पहनाकर एवं मोमेंटो से स्वागत किया वही सुधाकर सिंह नसीम अहमद एम आशीष शर्मा को साल पहनाकर मोमेंटो भेट किया इतना ही नहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की विशेष योगदान पर साफ सफ़ाई से खुश होकर सभी कर्मचारियों को नकद रूपी लिफाफा देकर सम्मान किया जो कि इतिहास में आज तक कभी नहीं हुआ lजिसे पाकर सभी कर्मचारी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हुए जय हो संदीप सक्सेना कि जय जय कार करते नजर आए l
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया
अयोध्या15अक्टूबर25*विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा द्वारा प्रांजलि शर्मा को किया सम्मानित