कौशांबी19जुलाई24*विभिन्न मांगों को लेकर आशा वर्कर्स यूनियन ने सौपा ज्ञापन*
*कौशांबी* गत कई वर्षों से उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन अपनी बुनियादी मांगो और समस्याओं को विभिन्न तरीकों से उठाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लगातार समाधान की याचना करती आ रही है लेकिन आशा वर्कर्स यूनियन की समस्याओं के समाधान के प्रति सरकारी गंभीर नहीं है जिससे आशा वर्कर्स यूनियन का आक्रोश दिनों दिन बढ़ता जा रहा है शुक्रवार को फिर जनपद मुख्यालय मंझनपुर में उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन की जिला अध्यक्ष गीतांजलि यादव के नेतृत्व में एकत्रित हुई आशा संघ के सदस्यों ने जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा है
ज्ञापन के माध्यम से आशा वर्कर्स यूनियन ने मांग किया है कि उनके ऊपर लगातार काम का बोझ बढ़ाया जाता है लेकिन उनको दिए जाने वाले प्रोत्साहन राशियों का उन्हें कोई भुगतान नहीं मिलता है जिन दो चार कार्यों को प्रोत्साहन रशियन दी जाती है उनका निर्धारण पूर्व में किया गया था उनके श्रम के सापेक्ष उन दरों में कभी कोई पुनः निर्धारण नहीं किया गया है भविष्य निधि ग्रेच्युटी किसी अन्य तरह की सामाजिक सुरक्षा यहां तक की साप्ताहिक वार्षिक अवकाश तथा एक दिन का भी मातृत्व अवकाश नहीं दिया जाता है यूनियन के सदस्यों ने कहा कि संगनी को मिलने वाली राशि को प्रोत्साहन राशि के बजाय मानदेय के रूप में संशोधित किया जाए तथा भुगतान की प्रणाली में अमूल चूल परिवर्तन करते हुए स्थाई भुगतान न्यूनतम वेतन के बराबर किया जाए गोल्डन कार्ड आयुष्मान कार्ड दस्तक बेलनेस सेंटर में योगदान टीवी कुष्ठ रोग निरोधक अभियान पोलियो के विरुद्ध अभियान हेल्थ प्रमोशन आदि समसामयिक कार्य में योगदान की वर्षों से बकाया अनुतोष राशियों का भुगतान अभिलंब किया जाए इसी तरह विभिन्न मांगों को लेकर आशा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी ने जोरदार धरना प्रदर्शन सभा आंदोलन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौपा है इस मौके पर ममता देवी कल्पना देवी गीता देवी पिंकी देवी शिव शांति प्रियम उर्मिला सहित तमाम आशा संगिनी मौजूद रही
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*