कौशांबी13जुलाई24*एसओ कोखराज इंद्रदेव व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने सुनी फरियाद*
*कोखराज कौशांबी* समाधान दिवस कोखराज में एसओ कोखराज इंद्रदेव व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह की उपस्थिति में आम जनमानस व फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और मामले का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का सम्बंधित क्षेत्र के लेखपालों को आदेशित किया समाधान दिवस के मौके पर सोलह मामलें आये जिसमें 4 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया।
मौके पर एसओ कोखराज इन्द्रदेव व राजस्व निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी शहजाद पुर,सियाकांत चौरसिया,लेखपाल लोकनाथ पांडेय,नरेंद्र सिंह, दिलीप कुमार,देवेंद्र सिंह, सुमित केशरवानी,कृष्णा नन्द, ज्ञान पाल, उमेश चन्द्र,नित्या पाल, अनुराधा वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

More Stories
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*
कानपुर नगर २३ जनवरी २६*भाजपा नेता रचित पाठक व पूर्व सांसद के पुत्र सर्वेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर केडीए का चला बुलडोज़र*