कौशांबी08जनवरी25*अनिल मौर्या बने सदर गंगा पट्टी मण्डल अध्यक्ष बधाई देने वालो का लगा तांता*
मनौरी : कौशाम्बी विश्व पत्रकार महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा के छोटे भाई अनिल मौर्या निवासी कौशाम्बी प्रयागराज बॉर्डर पूरामुफ्ती बिहका को शहर पश्चिमी प्रयागराज के सदर गंगा पट्टी से भाजपा मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ी बुधवार को उनके निवास पर बधाई संदेश देने वालो का तांता लगा रहा समर्थको ने फूल माला पहनाकर सभी को मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया इस मौके पर सतीश वर्मा ,राजू सिंह ,अजय कुमार ,बबलू सिंह,बलवंत राव ,सोनू यादव ,सरवन कुमार सहित सैकड़ो समर्थको ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर माल्यार्पण किया

More Stories
अयोध्या 13 जनवरी 26*नगर पंचायत माँ कामाख्या धाम की बोर्ड बैठक में 4 करोड़ के विकास प्रस्ताव पारित
मथुरा 13 जनवरी 26 OPERATION CONVICTION थाना सुरीर।*
मथुरा 13 जनवरी 26*मिशन शक्ति/ऑरेशन जागृति थाना मांट-गोविंदनगर थाना एवं गोवर्धनथाना*।