कौशांबी01जनवरी25*नगर पालिका भरवारी में ठंड से बचाव हेतु ट्रैकसूट एवं जूता वितरित*
*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद भरवारी जोन कार्यालय में आज नव वर्ष के अवसर पर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया उन्हें नव वर्ष की बधाई दी गई है अध्यक्ष कविता पासी ने कहा कि ठंड बढ़ गयी है कर्मचारियों के हितों की रक्षा करना उनका दायित्व है कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अध्यक्ष श्रीमती कविता पासी अधिशाषी अधिकारी राम सिंह ने कर्मचारियों को ठंड से बचाव हेतु ट्रैकसूट एवं जूता का वितरित किया इस मौके पर लेखा लिपिक बब्लू गौतम एवं सम्मानित सभासदों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।

More Stories
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*
कानपुर नगर २३ जनवरी २६*भाजपा नेता रचित पाठक व पूर्व सांसद के पुत्र सर्वेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर केडीए का चला बुलडोज़र*