कौशांबी01जनवरी25*एक दिवासीय टूर्नामेंट का आयोजन*
*भरवारी कौशाम्बी* नव वर्ष 2025 के शुभ अवसर पर बुधवार को नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर में नवयुवक संघ कमेटी अतुल यादव व सानू कुमार द्वारा एक दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन चैती खलिहान पांडे मऊ में किया गया जिसमें चकमाहपुर , पांडेमऊ, दरवेशपुर व पुरवा की टीम ने प्रतिभाग किया फाइनल का मैच पांडेमऊ व पुरवा के बीच हुआ पुरवा की टीम ने 27 रन से पाण्डेयमऊ की टीम को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया टीम के कप्तान नीरज सिंह काफी उत्साहित थे वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर के पार्षद सूरज यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया इस मौके पर साथ ही वार्ड के सम्मानित गण मौजूद रहे

More Stories
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*जिलाधिकारी ने की स्वच्छ भारत मिशन समिति की बैठक*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*ग्राम घनश्याम नगर उर्फ हसनपुर में चौपाल लगाकर डीएम ने सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं*
कौशाम्बी 4दिसम्बर 25*19 वी राष्ट्रीय जम्बूरी लखनऊ में प्रतिभाग कर विद्यालय वापस लौटे स्काउट गाइड और यूनिट लीडर का हुआ सम्मान*