कौशांबी 23 मार्च*कौशाम्बी पहुंची मिशन शक्ति यात्रा का एसपी ने किया स्वागत*
*कोखराज कौशाम्बी* योगी सरकार के निर्देश पर पुलिसकर्मियों द्वारा निकली जा रही मिशन शक्ति यात्रा कोखराज पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक ने स्वागत किया है विंध्यवासिनी धाम से गौतमबुद्ध नगर तक मिशन शक्ति यात्रा जा रही थी कौशांबी के कोखराज पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव के साथ पुलिस टीम ने उनका स्वागत किया महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया है मिशन शक्ति यात्रा के दौरान एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें योगी सरकार के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों के बारे बताया गया है यात्रा में सीओ,इंस्पेक्टर समेत महिला पुलिसकर्मी शामिल है
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यात्रा के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाएगा जलपान कराने के बाद एसपी ने यात्रा को शुभकामनाओं के साथ आगे के लिये रवाना किया।
More Stories
कौशाम्बी28सितम्बर25*सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत*
कौशाम्बी28सितम्बर25*सीओ अभिषेक सिंह ने मूरतगंज चौराहे पर चलाया वाहन चेकिंग अभियान*
अयोध्या28सितम्बर25*मां कामाख्या धाम में ऐतिहासिक 251 मीटर लंबी चुनरी यात्रा