कौशांबी 14 अप्रैल*भरवारी में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा*
*शुरू होगी एक सप्ताह तक चलने वाली श्री मद्भागवत कथा*
*कौशाम्बी* जिले के भरवारी कस्बे में एक सप्ताह तक आयोजित होने वाली श्री मद्भागवत कथा के पूर्व धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में महिलाओ एवम अन्य ने सर पर कलश उठाकर पूरे कस्बे में भ्रमण किया।इस दौरान पांच मंदिरो पर कलश का दर्शन कराया गया और उसके बाद कलश यात्रा का समापन किया गया।
भरवारी कस्बे में पानी टंकी परिसर में स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में एक सप्ताह के लिए श्री मद्भागवत कथा का आयोजन आयोजक संजय गुप्ता एवम उनके परिजनों द्वारा किया जा रहा है,श्री मद्भागवत कथा से पूर्व शुक्रवार को धूमधाम से डीजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई,कलश यात्रा में महिलाओ पुरुषो एवम बच्चे शामिल हुए,यह कलश यात्रा नया बाजार,करारी रोड भ्रमण कर पुनः राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण पर जाकर समाप्त हुई।
कलश यात्रा के बाद शाम को वृंदावन धाम से आए हुए आचार्य अतुल कृष्ण भार्गव महाराज द्वारा श्री मद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा।आयोजकों ने लोगो से अपील की है कि सभी श्रद्धालु श्री मद्भागवत कथा में शामिल हो और अपने जीवन को सार्थक बनाए।

More Stories
नई दिल्ली30अक्टूबर25🇮🇳 महिला वर्ल्ड कप का महामुकाबला आज..🇮🇳
लखनऊ30अक्टूबर25*10 मंडलों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारियों की तैनाती
लखनऊ30अक्टूबर25*पूर्व सांसद हर्षवर्धन के परिवार की आर्थिक मदद के लिए जुटा गई रकम को हड़पने वाला गिरफ्तार*