कौशांबी 03 मार्च*शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग, गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख*
*फायर ब्रिगेड की टीम नही पहुंची मौके पर, लोगों ने आग पर किया काबू*
*कौशाम्बी।**चायल तहसील क्षेत्र में शार्ट सर्किट से सोमवार की दोपहर किसान के खेत में आग लग गई। आग की जद में आकर लगभग तीन बीघा की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। खड़ी फसल में आग लगने की भनक जैसे ही लोगों को लगी सैकड़ों की तादात में लोग लाठी डंडा व बाल्टी में पानी भरकर आग को काबू करने के लिए मौके पर पहुंच गए।
लोगों ने लाठी – डंडा से आग को पीटकर व पानी का छिड़काव कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग का भयंकर रूप लेने से पहले ही लोगों ने आसानी से काबू कर लिया अन्यथा किसानों की कई बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई होती। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे किसान दंपत्ति फसल की हालत देखकर सन्न रह गए और फूट – फूट कर जोर – जोर से विलाप करने लगे।
नगर पंचायत चायल खास के निवासी तीन सगे भाई राम नरेश यादव, मुन्ना लाल यादव और रामसिंह यादव पुत्र मोती लाल यादव निवासी चायल खास के मजरा भीतरी पर गेहूं की फसल उगाए हुए थे जिसके ऊपर से हाई वोल्टेज की तार गई है किसी कारण वश तार से चिंगारी उत्पन्न हुई और वह गेहूं के खेत में जाकर गिर गई इसलिए तीन सगे भाइयों की लगभग तीन बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान के द्वारा उगाई गई गेहूं की फसल जलकर राख हो जाने के कारण पीड़ित परिवार के समक्ष परिवार का पेट भरने की एक बड़ी चुनौती आकर खड़ी हो गई है जिससे निपटने के लिए उपरोक्त पीड़ित परिवार शासन की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।

More Stories
लखनऊ29अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बुलन्दशहर29अक्टूबर25*उद्योगपति परिवार की बहू एसएसपी ऑफिस पहुंची,
पूर्णिया बिहार 29 अक्टूबर25* कस्बा विधानसभा में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की सभी मे उमड़ा जनसैलाब।