May 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कोलकाता10जून2023*नए ट्रैक बिछाने में पूर्वी रेलवे का उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोलकाता10जून2023*नए ट्रैक बिछाने में पूर्वी रेलवे का उत्कृष्ट प्रदर्शन

कोलकाता10जून2023*नए ट्रैक बिछाने में पूर्वी रेलवे का उत्कृष्ट प्रदर्शन
पूर्व रेलवे ने 2022-23 में 120 किलोमीटर नया ट्रैक बिछाकर रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की है।
इनमें से 120 किमी नई पटरियां बिछाई जा रही हैं, 80 किमी दोहरीकरण कार्य से संबंधित हैं और 40 किमी नई लाइन खंड के लिए हैं।
यह पिछले पांच वर्षों में पूर्व रेलवे का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ट्रैक बिछाने में पूर्व रेलवे की यह उपलब्धि स्पष्ट रूप से इंगित करती है कि नए ट्रैक बिछाने के संबंध में रेलवे के खराब प्रदर्शन के बारे में कुछ मीडिया में प्रचार आधारहीन और जानबूझकर किया गया है।
गौरतलब है कि 2022-23 में तीन सुपर क्रिटिकल प्रोजेक्ट यानी बंदेल-बोइंची तीसरी लाइन (31 किमी), बोइंची-शक्तिगढ़ तीसरी लाइन (26 किमी) और दानकुनी-चंदनपुर (25.41 किमी) और एक क्रिटिकल प्रोजेक्ट यानी निमतिता-
न्यू फरक्का दोहरीकरण (25.42 किमी) पूरा हो चुका है।
इसके अलावा, कुछ महत्वपूर्ण मल्टी-ट्रैकिंग परियोजनाएं भी पूरी की गई हैं जैसे बाजारसौ-अजीमगंज (42.15 किमी), कटवा-बाजारसौ (30.59 किमी) और सोंडालिया-चंपापुकुर (23.64 किमी) को भी 2022-23 में पूरा किया गया है।
इसके अलावा, 2022-23 के दौरान 15 आरओबी चालू किए गए हैं ताकि सड़क यातायात की सुरक्षा और तेज आवाजाही को बढ़ावा दिया जा सके।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.