कोलकाता, 16 मई, 2023*पूर्वी रेलवे के जमालपुर वर्कशॉप को मिली ग्रीनको सिल्वर रेटिंग
ईस्टर्न रेलवे के लोकोमोटिव वर्कशॉप जमालपुर रेलवे को 15.05.2023 को सीआईआई ग्रीनको रेटिंग द्वारा ग्रीन सिल्वर रेटिंग प्राप्त हुई।
इससे पहले इस वर्कशॉप को ब्रॉन्ज रेटिंग मिली थी।
वर्कशॉप ने अपने विभिन्न ग्रीन रेटिंग ऑन-साइट कार्यों को पूरा करके सीधे सिल्वर रेटिंग प्राप्त की।
विकास प्रतिस्पर्धात्मकता और वैश्विक उत्कृष्टता चाहने वाली कंपनियों के लिए “ग्रीन” का पीछा करना नया चालक बन गया है।
ग्रीनको एक रेटिंग प्रणाली है, जो भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा भारतीय उद्योगों को उनके पर्यावरणीय प्रदर्शन में काफी सुधार करने की सुविधा प्रदान करने के लिए एक पहल है, जिससे प्राकृतिक और वित्तीय दोनों संसाधनों की बचत होती है।
लोकोमोटिव वर्कशॉप जमालपुर रेलवे ने पर्यावरण के प्रति जबरदस्त काम किया है और मुख्य कार्यशाला प्रबंधक श्री सुदर्शन विजय, पर्यावरण अधिकारी श्री एस.बी.
तिरपति, उप मुख्य अभियंता श्री सी.के.
पटेल, प्रोडक्शन इंजीनियर श्री रवि राजपूत एवं समस्त अधिकारियों सहित संबंधित टीम के प्रयास से।
यह ग्रीनको फैसिलिटेटर कंपनी “डी कैलोरी एनर्जी कंसल्टेंट – जयपुर” के प्रबंध निदेशक श्री वरुण गौड़ द्वारा संभव हुआ और हाय।

More Stories
पूर्णिया बिहार25अक्टूबर25* स्वच्छ भारत अभियान की नगर पालिका परिषद में उड़ाई जा रही धज्जियां।
25अक्टूबर2025*छा गये राना जी- 4 विकेट लेकर चार चांद लगा दिये😘🇮🇳
सहारनपुर25अक्टूबर25*सुंदरपुर क्षेत्र में हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटा वन विभाग*