कोराव प्रयागराज03नवम्बर*एयरफोर्स सर्विस से रिटायर के बाद हुआ अभिनंदन
आपको बता दें कि कोरांव तहसील अंतर्गत कूकूरहटा ग्राम सभा बितनीपुर में मणीप्रसाद मिश्रा जो अपने 35 साल के एयर फोर्स की सर्विस कर घर पहुंचे तो गांव वालों ने अभिनंदन समारोह रखा उक्त कार्यक्रम में समाजसेवी मेजा से चलकर आए हर्षित पांडे ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उनका स्वागत किया तथा नौजवानों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ऐसे महान शख्सियत से हम नौजवानों को प्रेरणा लेने की जरूरत है वही प्रमोद मिश्रा पयासी जी ने कहा कि जिस तरह देश की सुरक्षा करते हुए नौकरी पूर्ण की है आपकी ईमानदारी और मेहनत सदैव हम लोगों को मार्गदर्शन के रूप में काम करती रहेगी वही नौजवानों युवाओं के दिलों की धड़कन जिला पंचायत सदस्य पिंटू चौबे ने कहा कि रिटायर के बाद आपकी जरूरत समाज तथा क्षेत्र के लोगों को एक नई ऊर्जा प्रदान करेगी तथा हम नौजवानों का हौसला बुलंद होगा जिस्म कार्यक्रम का संचालन देवराज मिश्रा शुक्ला ने किया और प्रमुख रूप से चरचित किसान नेता राजेश पांडेय अनूप तिवारी अश्वनी तिवारी सौरभ पांडे देवराज मिश्रा मंगलेश मिश्रा शिवम सिंह गोपाल जी पांडे व्यास पांडे नरेंद्र द्विवेदी विपुल दुबे आकाश तिवारी अन्य लोग मौजूद रहे
More Stories
पूर्णिया बिहार 5 अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन से देश दुखी,
रांची5अगस्त25*झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन को लोगों ने रांची स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कानपुर नगर5अगस्त25*शिवराजपुर कस्बे के वार्ड 3 में दबंगों का महिलाओं पर कहर जारी।