*ब्रेकिंग कोटा*
कोटा30अक्टूबर24*जिला कलक्टर को भेंट दिए भगवा दीपक, कुंभकारों को मिलेगा लाभ*
*डॉ दुर्गा शंकर सैनी का दस सालों से चल रहा अनवरत अभियान*
कोटा। समाजसेवी दुर्गा शंकर सैनी द्वारा बुधवार को जिला कलक्टर रविन्द्र गोस्वामी को मिट्टी के दीपक भेंट दिए। सैनी ने डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, पैरामेडिकल स्टाफ, मीडिया बंधु, व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ताओं को अब तक पांच हजार मिट्टी के भगवा दीपक बांटे जा चुके है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अभियान का शुभारंभ अपने कार्यालय से किया। डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने बताया यह मुहिम पिछले दस वर्षों से चलती आ रही है। जिससे निर्धन, असहाय व जरूरतमंद को व्यापार और आर्थिक सहयोग प्राप्त हो रहा है। मुहिम को स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों सहित प्रशासनिक सहयोग मिल रहा है। कारवां बढ़ता जा रहा है। किसी के चहरे पर मुस्कान और जीवन में सुकून मिलता देख आत्मसंतुष्टि मिलती हैं।
समाज सेवी डॉ दुर्गा शंकर सैनी ने सभी प्रबुद्धजनों से अपील की सभी कुंभकारों और फूटपाथ पर बैठे दुकानदारों से देसी मिट्टी के दीपक खरीदे और मुहिम को आगे बढ़ाएं। ताकि इनके घर भी दीपावली पर उजियारा हो सके।
More Stories
उत्तराखंड3दिसम्बर24*प्रदेश में अब 59 वर्ष 6 माह की उम्र पूर्ण करने पर कर सकते हैं वृद्धावस्था पेशन के लिए आवेदन,
उत्तराखंड3दिसम्बर24*स्कूलों में कल से भारतीय भाषा उत्सव, 11 दिंसबर तक अलग अलग थीम पर होगे कार्यक्रम,
पूर्णिया3दिसम्बर24*एनक्यूएएस प्रमाणपत्र : शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, माता चौक को भी प्राप्त हुआ नेशनल प्रमाणपत्र