कोटा12मार्च*11 मार्च को कोटा में विशाल मेले और उर्स में आविद कागजी जी अतिथि के रुप में शामिल हुए।
—————————–
हर साल की तरह इस साल भी कोटा में विशाल स्तर पर आयोजित होने वाले विशाल मेले और उर्स में अतिथि के रूप में शामिल होने के मौका मिला हर साल इस विशाल मेले में हजारों की संख्या में लोग शामिल होते हैं और उर्स का आयोजन भी किया जाता है यह विशाल मेला और उर्स कोटा के लकी ब्रिज के पास बम्बूल वाले बाबा की दरगाह पर आयोजित किया जाता है
इस मेले मे अतिथि के रूप में शामिल हूवा और सभी आयोजक कमेटी के लोगों ने साफे बांधकर मालाएं पहनाकर और शॉल उड़ाकर सम्मान किया सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रविंद्र त्यागी जी राजस्थान बीज निगम के उपाध्यक्ष श्री पंकज मेहता जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री जफर मोहम्मद जी कोटा नगर निगम के उप महापौर सोनू कुरैशी जी आयोजक कमेटी के चांद भाई देशवाली गुड्डू वारसी जी उमर भाई सीआईडी रुस्तम भाई शरीफ भाई परवेज अख्तर जी अरुण भार्गव जी इरशाद खान आरिफ खान आदि उपस्थित रहे
🤲🤲🤲🤲🤲🤲🤲
आबिद कागज़ी
चेयरमैन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।