कोटा राज013फरवरी24*कोटा में फिर झारखंड के छात्र ने आत्महत्या कर ली है।
कोटा में झारखंड के छात्र की खुदकुशी का यह चौथा मामला है। जानकारी के अनुसार, एक छात्र अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। वह आईआईटी की तैयारी कर रहा था। मृतक छात्र की पहचान शुभ चौधरी है के रूप में हुई है। कोटा में रहकर वह जेईई-मेन्स की तैयारी कर रहा था। शुभम पिछले दो साल से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। आज सुबह उनका शव छत से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। परिवार के कोटा पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*