कोटा राज013फरवरी24*कोटा में फिर झारखंड के छात्र ने आत्महत्या कर ली है।
कोटा में झारखंड के छात्र की खुदकुशी का यह चौथा मामला है। जानकारी के अनुसार, एक छात्र अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया। वह आईआईटी की तैयारी कर रहा था। मृतक छात्र की पहचान शुभ चौधरी है के रूप में हुई है। कोटा में रहकर वह जेईई-मेन्स की तैयारी कर रहा था। शुभम पिछले दो साल से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था। आज सुबह उनका शव छत से लटका मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक के परिवार को सूचित कर दिया गया है। परिवार के कोटा पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
More Stories
बाँदा17अक्टूबर25*अ0 भा0 वि0 प0 ने पं. जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाई आवाज*
बाँदा17अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में नेहरु कॉन्वेन्ट स्कूल अतर्रा में जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन ।**
हल्द्वानी17अक्टूबर25*एक दीया शहीदों के नाम से इक्यावन हजार मिट्टी के दीये और बत्ती के पैकेट वितरण किया