कूचबिहार30सितम्बर24*अवैध भांग की खेती के खिलाफ एक के बाद एक अभियान जारी है.।
रबीउल अली, कूच बिहार – पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक।
कभी दिनहाटा पुलिस स्टेशन से तो कभी जिला पुलिस स्टेशन कार्यालय से। हालांकि, साहेबगंज थाना पुलिस यहीं नहीं रुकी. क्या पुलिस अवैध भांग के पेड़ों को काटने में तत्पर है? लेकिन क्यों? अवैध गांजे की खेती तेजी से बढ़ने के कारण पुलिस सक्रिय है.। अवैध मारिजुआना का उपयोग किसी व्यक्ति के हार्मोन को बाधित कर सकता है। मानवीय तरीके से मस्तिष्क की याददाश्त ख़त्म हो सकती है और निष्पक्ष समाज में अपराध बढ़ने पर भी समाज की गुणवत्ता कम होगी, इसलिए पुलिस अवैध भांग के पौधों को नष्ट करने के लिए सक्रिय हो गई है। अवैध गांजे की खेती के खिलाफ छापेमारी में पहले ही कई शो बीघे को काटकर नष्ट कर दिया गया है। इसके अलावा इस दिन दिनहाटा थाना पुलिस ने गोसानी मारी से सटे इलाके में छापेमारी कर करीब 22 बीघे की गांजा की खेती को नष्ट कर दिया. इसके अलावा उसी दिन सिंगीमारी, कालापानी में भी छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध गांजा के पौधों को काटा गया. हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवाओं की सुरक्षा के लिए यह ऑपरेशन जारी रहेगा.
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*