कूचबिहार26सितम्बर24*सबसे बड़ा हादसा दिनहाटा के गोसानिमारी में हुआ. मृत एक चार गंभीर रूप से घायल.
रबीउल अली, कूच बिहार- पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
जब आप गोसानिमारी में मशान पाट ब्रिज पार करते हैं तो इस जगह को कंथलतला कहा जाता है। यह कंथला क्षेत्र अत्यंत दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है। कुछ दिन पहले इसी जगह पर एक नौ साल की बच्ची को ऑल्टो कार ने कुचल दिया था. इस जगह पर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कटहलतला में आज फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक टोटो में चार यात्री सवार होकर सिताई जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस ने टोटो टीके में सीधी टक्कर मार दी। ऐसा प्रत्यक्षदर्शियों से सुनने को मिला है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. टोटो में चार यात्री सवार थे. नूर आलम मिया जो लगभग बीस वर्ष के हैं। जहीर उद्दीन मिया जिनकी उम्र करीब तीस साल है. रफीकुल मिया की उम्र लगभग 65 वर्ष और अल्ताफ मिया की उम्र 25 वर्ष है। इस दुर्घटना में रफीकुल मिया की मौत हो गयी. बाकी तीन का इलाज दिनहाटा अस्पताल में चल रहा है. उनकी हालत गंभीर मानी जा रही है. जब स्थानीय लोगों ने चारों लोगों को बचाया और दिनहाटा अस्पताल ले गए तो रफीकुल मिया को मृत घोषित कर दिया गया। खबर मिलने के बाद दिनहाटा थाने की पुलिस दिनहाटा अस्पताल पहुंची। दिनहाटा की विभिन्न सड़कों पर कभी-कभी दुर्घटनाओं की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में कार चालकों को अधिक सावधान रहना चाहिए।
More Stories
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….
*अयोध्या17अक्टूबर 25* में दुनिया का पहला रामायण वैक्स म्यूजियम तैयार हो गया है..!*