कूचबिहार25अक्टूबर24*छठी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पर्यवेक्षकों का दौरा।
रबीउल अली, कूच बिहार- पश्चिम बंगाल यूपीआजतक
सामान्य पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार मीना और पुलिस पर्यवेक्षक योगेश कुमार एस गुप्ता ने दिनहाटा उप-विभागीय शासक करण और दिनहाटा कॉलेज स्ट्रॉन्गरूम का दौरा किया। आज 25 अक्टूबर को नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी दिन था. कूचबिहार जिले के सिताई विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव होंगे. वाममोर्चा की ओर से नामांकन दाखिल हो चुका है. नेशनल कांग्रेस और बीजेपी ने कल अपना नामांकन दाखिल किया. सीताई विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के लिए तृणमूल उम्मीदवार संगीता रॉय बसुनिया ने आज नामांकन पत्र के अंतिम दिन नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा, सामान्य पर्यवेक्षक सुरेंद्र कुमार मीना और पुलिस पर्यवेक्षक योगेश कुमार एस गुप्ता ने दिनहाटा उप-विभागीय शासक करण और दिनहाटा कॉलेज में स्ट्रॉन्गरूम का दौरा किया, जबकि अन्य दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे। प्रेक्षकों के निरीक्षण के दौरान एसडीओ विभु शेखर, एसडीपी ओ धीमान मित्रा, डिप्टी मजिस्ट्रेट रामल सिंह बिरधी, आईसी जयदीप मोदक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

More Stories
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26 *लापता कन्हैया कुमार की तलाश जारी, झारखंड पुलिस ने की अपील
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*