कूचबिहार19अक्टूबर24*अखिल भारतीय कांग्रेस ने दिनहाटा थाने में सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.
कूचबिहार पश्चिम बंगाल से रबीउल अली की रिपोर्ट यूपीआजतक
शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे कांग्रेस की ओर से दिनहाटा सब-डिविजनल पुलिस स्टेशन में एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में मूल रूप से राज्य भर में बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिलाओं के खिलाफ लगातार हो रही हिंसा के साथ-साथ पुलिस स्टेशनों में बलात्कार और हत्या की घटनाओं के खिलाफ ज्ञापन जारी करने की बात कही गई है. इस दिन पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर दिनहाटा तुरंत विरोध मार्च के माध्यम से महाकुमा थाने में प्रतिनियुक्ति देने पहुंचे. उस ज्ञापन में सात सूत्रीय मांगें प्रस्तुत की गयीं। संयोग से, पूर्व पुलिस मंत्री के बेटे अजीजुल हक और कमल दासगुप्ता और राज्य कांग्रेस के सदस्य ज्ञापन देने आए। प्रांत कांग्रेस सदस्य कमल दास गुप्ता ने अपने भाषण में कहा कि डॉ. मोहम्मद फजले हक के पुलिस मंत्री रहने के दौरान कोई बलात्कार नहीं हुआ, कोई अत्याचार नहीं हुआ. पश्चिम बंगाल शांति से चल रहा था. वर्तमान तृणमूल के आगमन के बाद से, कोई पश्चिम बंगाल और पश्चिम बंगाल नहीं है, हमारे प्रतिनिधिमंडल ने इसका विरोध किया, केवल कांग्रेस के राहुल गांधी ही प्रशासन चला सकते हैं।

More Stories
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*
नई दिल्ली २० जनवरी२६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*