कूचबिहार16सितम्बर24*रात्रि ढलते ही विश्वकर्मा पूजा, मूर्ति भक्त दिनहाटा शीतलाबाड़ी पॉटरी तुली में मूर्तियां एकत्र करते हैं।
रबीउल अली, कूचबिहार-पश्चिम बंगाल:यूपीआजतक
बस कुछ ही घंटों में विश्वकर्मा पूजा शुरू होने वाली है। दिनहाटा शीतला बारी कुमोरटुली इलाके में विश्वकर्मा भक्त मूर्तियां इकट्ठा करने के लिए निकलते हैं। दिनहाटा के विभिन्न कुम्हारों के यहां मूर्तियां एकत्र करने के लिए पहले से ही भीड़ उमड़ पड़ी है। इस विश्वकर्मा पूजा के कुछ ही दिन बाद दुर्गो उत्सव होने वाला है. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतता जा रहा है यह एपिसोड नजदीक आता जा रहा है। आम श्रद्धालुओं में खुशी की लहर. लेकिन यह विश्वकर्मा पूजा सिर्फ भक्तों के घर परिसर तक ही सीमित नहीं रही. विभिन्न कार्यालयों, मैकेनिकल इंजीनियरिंग फर्मों और यहां तक कि ट्रक यूनियनों से लेकर मैकेनिकल उद्योगों के विभिन्न स्कूलों में भी विश्वकर्मा पूजा आयोजित की जाती है। पूजा के अंत में विभिन्न संगठनों एवं कार्यालय परिसर से प्रसाद वितरण किया गया। रात में होती है विश्वकर्मा पूजा, दिन में होती है तैयारी.
More Stories
जैसलमेर30दिसम्बर24*राजस्थान के रेगिस्तान में फूटी जलधारा, नदी की तरह प्रवाह-आसपास के खेत तालाब बने:
दिल्ली30दिसम्बर24*खुद के गिरेबान में झांके कांग्रेस… मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार विवाद पर भड़के केंद्रीय मंत्री*
पुणे30दिसम्बर24*भाजपा सांसद ने हरे रंग की दीवार को बनाया ‘भगवा’*