कासगंज13मार्च*भाजपा नेत्री व केन्द्रीय मंत्री साध्वी प्राची जी ने आज कासगंज के चंदन गुप्ता के परिवार से की मुलाकात*
*मुझे याद नहीं मेरे अनुमान से 2018 में 26 जनवरी की तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली लगने से मौत हुई थी*
*तब योगी सरकार ने वादा किया था म्रतक को शहीद का दर्जा और परिवार को 25 लाख रुपए और एक लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी*
*लेकिन परिवार से किए गए वादे भी पुरे नहीं किए गए अब 6 सालों बाद सरकार के लोगों को उस परिवार की याद आने लगी हैं लगता है 2024 का लोकसभा चुनाव का समय भी नजदीक आ गया है*
*2022 के चुनाव के समय कासगंज के बारह पत्थर मैदान मे ग्रहमंत्री अमित शाह जी की रैली में म्रतक चंदन गुप्ता के माता पिता जी से जो उत्तर प्रदेश सरकार ने जो वादे किए थे वह पुरे न किए जाने की शिकायत और अपनी बात कहने जा रहे थे तो वह के नेता व कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलने भी नहीं दिया*
*लेकिन सरकार ने उस परिवार को जो वादे और सम्मान देने का वादा किया वह पुरा होना चाहिए क्योंकि किसी ने अपना बेटा खोया है*
*पंडित ललित कुमार मिश्रा*

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।