January 18, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपूर नगर १७ जनवरी २६ *मकनपुर में 607 वें वसंत मेले का डीएम ने फीता काटकर शुभारंभ किया, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह साथ डीसीपी पश्चिम एस एम कासिम आबिदी ने दरगाह पर चादरपोशी कर टेका माथा

कानपूर नगर १७ जनवरी २६ *मकनपुर में 607 वें वसंत मेले का डीएम ने फीता काटकर शुभारंभ किया, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह साथ डीसीपी पश्चिम एस एम कासिम आबिदी ने दरगाह पर चादरपोशी कर टेका माथा

कानपूर नगर १७ जनवरी २६ *मकनपुर में 607 वें वसंत मेले का डीएम ने फीता काटकर शुभारंभ किया, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह साथ डीसीपी पश्चिम एस एम कासिम आबिदी ने दरगाह पर चादरपोशी कर टेका माथा

कानपुर/ बिल्हौर मकनपुर में सूफी संत हजरत बदीउद्दीन जिंदा शाह मदार की ऐतिहासिक दरगाह पर आयोजित 607वें वसंत मेले का शुभारंभ शुक्रवार को धार्मिक आस्था और गंगा-जमुनी तहजीब के माहौल में हुआ। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और डीसीपी एमएस काशिम अबीदी ने दरगाह पर चादरपोशी कर माथा टेका और अमन-चैन की दुआ मांगी। मेला समिति की ओर से अतिथियों का पगड़ी बांधकर, माला पहनाकर व तिलक लगाकर पारंपरिक स्वागत किया गया।
मेला अध्यक्ष एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित, मेला सचिव तहसीलदार अभिनव चंद्रा, एसीपी मंजय सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने मेले में संचालित अस्थायी तहसील में फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम का संचालन शाहिर हुसैन जाफरी ने किया।

शताब्दियों पुरानी परंपरा

सूफी संत बदीउद्दीन जिंदा शाह मदार का जन्म सन 822 ईस्वी में तथा निधन सन 1398 ईस्वी में माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार उनकी आयु 596 वर्ष रही, जिसमें उन्होंने 556 वर्ष तक एक ही वस्त्र धारण कर रोजा रखा और जीवन भर सादगी का संदेश दिया। उनकी दरगाह आज भी आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक मानी जाती है।
लगभग एक माह तक चलने वाले इस वसंत मेले में देश-विदेश से हिंदू और मुस्लिम श्रद्धालु दरगाह पर चादर चढ़ाकर मन्नतें मांगते हैं। निसंतान दंपति संतान प्राप्ति के बाद बच्चों के पसनी और मुंडन संस्कार कराने यहां पहुंचते हैं। परंपरा के अनुसार श्रद्धालु दरगाह पर हाजिरी से पहले ईशन नदी में स्नान करते हैं।
मेले की एक बड़ी पहचान प्रदेश स्तरीय पशु मेला है, जहां ऊंट, घोड़े, भैंस, गाय समेत विभिन्न प्रजातियों के पशुओं की खरीद-फरोख्त होती है। इससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलता है।

डीसीपी पश्चिम कमिश आबिदी ने कहा मेला में भारी पुलिस बल मुस्तैद है

डीसीपी एस एम काशिम अबीदी ने कहा कि किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें, प्रशासन मेला समिति समन्वय से कार्य करेंगी। वहीं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मकनपुर का मेला हिंदू-मुस्लिम एकता का अनूठा उदाहरण है और सूफी संतों की यह धरती देश-विदेश में अपनी अलग पहचान रखती है।
इस दौरान मजाहिर हुसैन जाफरी, नंदलाल पाल, आनंद गुप्ता, दीपक श्रीवास्तव, सचिन गुप्ता, निर्मल कुमार गुप्ता, अशोक कटियार, इमरान शिकोह, रामचंद्र पाल, अब्दुल फरीद पाशा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।