कानपुर8 जनवरी 26*कानपुर नगर के जीएसवीएस अस्पताल में महिला कर्मी पर हमला करने की कोशिश
*✍️कानपुर नगर के जीएसवीएस अस्पताल में महिला कर्मी पर हमला करने की कोशिश! पीछा करते हुए वार्ड तक पहुंचे आरोपी—पुलिस ने छोड़ा, अब आयोग से होगी जांच..!!*
*✍️कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में तैनात 28 वर्षीय महिला कर्मी पर हमला करने की कोशिश का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि 21 दिसंबर को अस्पताल से घर लौटते समय कुछ लोग उसका पीछा करते हुए वार्ड-छह तक पहुंच गए। घटना की शिकायत पुलिस को दी गई, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।*
*✍️महिला कर्मी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में पीछा करने वालों की हरकत साफ दिखाई दे रही है, फिर भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। पीड़िता ने पुलिस पर सुरक्षा देने में लापरवाही और आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है।*
*✍️पीड़िता द्वारा भेजी गई शिकायत पुलिस आयुक्त कार्यालय तक पहुंची, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई है।*
*✍️अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि महिला कर्मी का अपने गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया, लेकिन पुलिस की कार्रवाई संदिग्ध मानी जा रही है।*
*✍️पीड़िता ने पूरे प्रकरण में खिलवाड़ और पुलिस की ओर से सुरक्षा न देकर आरोपियों पर पुलिस कार्यवाही न होने के लगाये गंभीर सवाल…?*
*✍️पीड़िता का जिम्मेदार पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से लेकर शासन तक कार्यवाही को लेकर पहुंची शिकायत प्रार्थना पत्र…!!*
*✍️पीड़िता के द्वारा लगाये गए आरोप और तीसरी आँख 👁️ की सबूतों के साक्ष्यों के आधार पर उच्चाधिकारियों से शिकायत पर मामले की जांच..

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*