October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर31अगस्त*पैरामेडिकल कॉलेज मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दितिया वर्ष के छात्रों को ऑडिटोरियम हाल मे टैबलेट वितरित किये गए।

कानपुर31अगस्त*पैरामेडिकल कॉलेज मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दितिया वर्ष के छात्रों को ऑडिटोरियम हाल मे टैबलेट वितरित किये गए।

कानपुर31अगस्त*पैरामेडिकल कॉलेज मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दितिया वर्ष के छात्रों को ऑडिटोरियम हाल मे टैबलेट वितरित किये गए।

आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे पूरे देश मे मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार की योजना युवाओ का डिजिटल सशक्तिकरण के अंतर्गत मुख्य अतिथि मा० विधायक कल्यानपुर, श्रीमती नीलिमा कटियार जी के द्वारा संस्थान के निर्देशक डॉक्टर विनय कृष्ण के सहयोग से आज दिनांक 30.08.22(मंगलवार) को हृदय रोग संस्थान मे पैरामेडिकल कॉलेज मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे दितिया वर्ष के छात्रों को ऑडिटोरियम हाल मे टैबलेट वितरित किये गए।

मा० विधायक श्रीमती निलिमा कटियार जी ने अपने आशीष वचनो से छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उनकी खुशियो को दोगुना कर दिया। डॉक्टर विनय कृष्ण ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए अपने मधुर वचनो से डिजिटल सशक्तिकरण की और अग्रसर होने की प्रेरणा का संचार किया। कार्यक्रम का संचालन श्री निखिल त्रिपाठी टेक्नीशियन की ओर द्वारा कुमारी साक्षी कटियार, मनीष , पावन कुमार भट्ट के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी, पैरा मेडिकल डॉ उमेश पांडे, डॉ राकेश कुमार, डॉ माधुरी आदि मौजूद थे।

Taza Khabar