May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर30मई*वाटर कूलर खराब राहगीरों की प्यास कैसे बुझे

कानपुर30मई*वाटर कूलर खराब राहगीरों की प्यास कैसे बुझे

कानपुर30मई*वाटर कूलर खराब राहगीरों की प्यास कैसे बुझे

शिवराजपुर नगर पंचायत द्वारा कई ठिकानों पर वाटर कूलर लगवाए गए थे भीषण गर्मी के कारण राहगीरों और दुकानदारों के लिए ठंडे पानी पीने के लिए लगवाए गए थे।
शिवराजपुर थाने के बगल राधा कृष्ण मंदिर के समीर लगे वाटर कूलर कई दिनों से खराब पड़े होने के कारण राहगीरों और दुकानदारों को प्यास नहीं बुझा पा रहा हैं अधिकतर थाने में शिकायत करने आए शिकायत कार्यकर्ताओं की प्यास किसी वाटर कूलर द्वारा बुझाई जाती थी नगर पंचायत के कर्मचारियों ने कई दिनों पहले वाटर कूलर को सही करवाया था किंतु तकनीकी खराबी कारण दोबारा से वाटर कूलर खराब हो गया
सोमवार को वाटर कूलर में पानी ना निकलने के कारण आस पास दुकानदार दीपू शुक्ला अमन कटियार उमा संकर तिवारी ने नगर पंचायत को लिखित शिकायत करते हुए वाटर कूलर सही कराने की मांग की है वहीं नगर पंचायत के ईओ प्रवीण कुमार दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मंगलवार तक वाटर कूलर को सही करवा कर पेयजल सुचारू रूप से चालू करवा दिया जाएगा

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.