कानपुर30अक्टूबर23*श्री हरदेव बाबा रामलीला बिल्हौर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत धनुषयज्ञ महोत्सव आयोजित किया गया
श्री हरदेव बाबा रामलीला बिल्हौर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत धनुषयज्ञ महोत्सव में आज प्रातःकालीन बेला में भगवान परशुराम जी और लक्ष्मण जी का रमणीय , ज्ञानवर्धक , भाव पक्ष और कला पक्ष का एक अच्छा संवाद देखने और सुनने का अवसर प्राप्त हुआ , निश्चय ही बिल्हौर की जनता जनार्दन को इस संवाद से ज्ञान प्राप्त हुआ होगा और आनंद की प्राप्ति हुई होगी |
महर्षि परशुराम जी भूमिका में बाल व्यास जी और लक्ष्मण जी की भूमिका में प्रदीप पाण्डेय जी दोनों ही महानुभावों ने अपने – अपने चरित्र का निर्वाहन अच्छे से किया और दोनो ही अद्वितीय रहे |
अजय कान्त बाजपेयी ( समाजसेवी )
More Stories
लखनऊ05फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।