कानपुर29दिसम्बर24*पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कानपुर नगर द्वारा थाना कल्याणपुर का किया गया अर्दली रूम।*
आज दिनाँक 29.12.2024 को पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) कानपुर नगर, श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा थाना कल्याणपुर के विवेचकों का अर्दली रूम किया गया। अर्दली रूम के दौरान महोदय द्वारा समस्त विवेचकों से लम्बित विवेचनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुए लम्बित विवेचनाओं के कारण की समीक्षा की गयी एवं अकारण विवेचनाओं को लम्बित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत देते हुए विवेचनाओं का निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पक्ष ढंग से विवेचना करते हुए निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये तथा आईजीआरएस प्रार्थनापत्रों व जनशिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जाँच करने व ससमय विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश दिये गये। अर्दली रूम के दौरान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम व सहायक पुलिस आयुक्त कल्याणपुर मौजूद रहे।
More Stories
मेवात 06जुलाई25* नेता चौधरी जोगेंद्र घासीराम नैन जी विरोध में चल रहे धरने को संबोधित करते हुए
नई दिल्ली06जुलाई25*इंग्लैंड-भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच, भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की
प्रतापगढ़*06जुलाई25*युवक ने लड़की बन युवक को फंसाया