कानपुर29जुलाई*तबादले में भ्रष्टाचार के विरोध में फार्मासिस्ट का लगातार दो घंटे बहिष्कार जारी*।
शिवराजपुर। सीएचसी में फार्मासिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पाण्डे के साथ अन्य डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ दो घंटे का लगातार कार्य बहिस्कार जारी है।
शुक्रवार को फार्मासिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पाण्डे ने बताया कि प्रदेश में गैर नितियों के खिलाफ कई डॉक्टरों का स्थानांतरण को लेकर के प्रदेश भर में राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के नेतृत्व में डॉक्टरों की दो घंटे का कार्य बहिष्कार चल रहा है जिसके चलते उन्होंने शिवराजपुर सीएचसी में लगातार दो घंटे का बहिष्कार जारी है।
क्षेत्र के गांवों से इलाज कराने आये मरीज जीत बहादुर पत्नी सीमा ने बताया कि दो घंटे पहले काउंटर पर पर्चे बन गए थे।डॉक्टरों द्वारा पर्चे पर दवा को लिख दिया गया था किंतु फार्मासिस्ट की दो घंटे की चल रही हड़ताल की वजह से भीषण गर्मी और उमस मे अस्पताल परिसर के अंदर मरीजों को मेडिसिन के लिए इंतजार करना पड़ा है।फार्मासिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पाण्डे ने कहा जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेगी तक तक रोजाना बहिस्कार होता रहेगा।
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*