कानपुर29अप्रैल*रावतपुर तिराहे से हटवाया गया अतिक्रमण।
रावतपुर तिराहे पर इंटरसेप्टर चतुर्थ टीएसआई नीरज सिहं, सेक्टर प्रभारी रावतपुर अशोक कुमार सिंह मेट्रो कट पर टीएसआई योगेदृ दिवेदी तथा उपस्थित यातायात पुलिस के फोर्स के साथ मिलकर गुटैया क्रॉसिंग से लेकर रावतपुर रेलवे स्टेशन से 100 मीटर आगे तक अतिक्रमण तथा सड़क के दोनों ओर नो पार्किंग जोन में खड़े दो, पहिया चार पहिया वाहनों का चालन भी किया गया तथा लाउड हैलर से अलाउंस भी किया गया लोगों को निर्देशित किया गया कि अब अपनी दुकाने सड़क के किनारे ना लगाए ऐसा दोबारा करने पर नियमानुसार उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी और प्राइवेट बसों को यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित स्थानों पर खड़ा करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही बताया गया गलत स्थान पर बस खड़ी पाई जाएगी तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

More Stories
मुजफ्फरपुर29अक्टूबर25*जहां अमीरों के लिए साफ पानी है और गरीबों के लिए गंदा पानी-राहुल गांधी।
हरिद्वार29अक्टूबर25*पीरान कलियर में चलती लाइन से तार चोरी करने गया युवक खंभे पर ही चिपक गया
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन