कानपुर29अगस्त*पुलिस और एसएफटी की टीम ने तीन आरोपी सहित 12 किलो 170 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया
बिधनू/नवांगतुक थाना प्रभारी ने चार्ज संभालते हुए बड़ी कार्यवाही की है।मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिनमे दो महिलाएं एक युवक सामिल था। पुलिस की तलाशी पर तीनो के पास लगभग दस किलो चरस बरामद हुआ।था एसटीएफ फील्ड अधिकारी निरीक्षक लाल सिंह के साथ बिधनू थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह सहित पुलिस टीम ने अभियुक्तों को धर दबोचा था।थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने थाने एक कमान संभालते ही तीन अभियुक्तों को 12 किलो 170 ग्राम चरस के साथ समय सुबह लगभग 6:45 बजे बिधनू नहर पुल के पास गिरफ्तार किया गया बिधनू थानाध्यक्ष शिवराजपुर योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की गाड़ी देखते ही अभियुक्त का प्रयास कर रहे थे किंतु पुलिस ने अभियुक्तों को भागने से पहले ही तीनों आरोपियों को धर दबोचा पुलिस की कड़ाई से पूछने पर ने अपना नाम पता सुशील मिश्रा पुत्र श्याम नरायण (55)वर्ष नि. 10/94 खलसी लाइन थाना ग्वालटोली जनपद कानपुर नगर व सुनीता देवी पत्नी स्व. राज कुमार (40)वर्ष नि. ग्राम खरेया थाना घोरासन जनपद मोतीहारी बिहार और सुमित्रा देवी पत्नी मोहन पटेल (45)वर्ष नि. कस्बा व थाना घोरासन जनपद मोतीहारी बिहार बताया। थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की तीनों अभियुक्तों को पकड़कर न्यायालय के सक्षम पेश किया जायगा गिरफ्तार करने वाली टीम एसटीएफ लाल सिंह फिल्ड ईकाइ व बिधनू थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अनूप कुमार सिंह,हे. कां. पुष्पेंद्र कुमार एसटीएफ, हे. कां. राज किशोर, हे.कां. सुशील कुमार, कां धीरेंद्र, राम कुमारआदि मौजूद रहे।
More Stories
हमीरपुर23/मई 2025*भारतीय सेना के सम्मान शौर्य तिरंगा यात्रा शोभा यात्रा सम्पन्न हुई।
मिर्जापुर:23 मई 25 *प्राइवेट फाइनेंस कंपनियों द्वारा जनता का पैसा लूटने के विरोध में धरना प्रदर्शन 28 मई को।
बस्तर जम्मू कश्मीर23मई25*किसी जगह के लोग अगर सबसे लंबे समय से राज्य से लड़ रहे हैं, तो वह बस्तर के लोग हैं-योगेंद्र यादव