*ब्रेकिंग न्यूज़*
कानपुर28फरवरी*बिल्हौर तहसील के लेखपाल उमाशंकर लेखपाल पचोर का बड़ा कारनामा।*
*लेखपाल ने शिकायतकर्ता की भूमि में ही चकरोड नाप कर भूमाफिया का बनवा रहे चकरोड की भूमि पर मकान*!
*भूमाफिया चकरोड, तालाब,खाद के गड्ढे में भी कर चुका निर्माण शेष भूमि पर लेखपाल की शह अभी कराया जा रहा निर्माण!*
*लेखपाल ने पहले धारा 67 के तहत किया मुकदमा विचाराधीन,इसके बाद भी लेखपाल बना तहसीलदार।*
*अभी मुकदमे का आदेश भी नही मिला तब भी बिना निर्णय आदेश के बाद करवा रहे हैं मकान का निर्माण लेखपाल।*
*बिल्हौर तहसील के राजस्व विभाग की घोर लापरवाही के कारण दबंग भू माफियाओं के हौसले बुलंद!*
*उमाशंकर लेखपाल की गलत रिपोर्ट के कारण तहसील अधिकारियों को किया गया गुमराह।*
*भू माफिया ने ताजपुर का चकरोड ,तालाब व पचोर के खाद के गड्ढे समेत किये अवैध कब्जा।*
*बिल्हौर एसडीएम व तहसीलदार को गलत रिपोर्ट भेज चुका लेखपाल जिस कारण जिम्मेदार अधिकारी किये मौन धारण*
*राजस्व विभाग के नियमो की खुलेआम उड़ाई जा रही बिल्हौर तहसील में धज्जियां।*
*बिल्हौर तहसील क्षेत्र मे भूमाफिया लेखपाल की कलम की दम पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने में जोरो से हुये सक्रिय कर रहे खुलेआम निर्माण।*
*सम्बंदित अधिकारियों से अपेछा की जाती है कि जब तक चकरोड सही जगह स्थापित ना हो जाये तब तक चकरोड की दोनो दिशा में निर्माणाधीन होने से रोका जाना न्यायसंगत होगा*

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*