April 20, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर28जून2023*हिंदी माध्यम की ऑल इंडिया टॉपर आईएएस कृतिका मिश्रा का सम्मान समारोह.

कानपुर28जून2023*हिंदी माध्यम की ऑल इंडिया टॉपर आईएएस कृतिका मिश्रा का सम्मान समारोह.

कानपुर28जून2023*हिंदी माध्यम की ऑल इंडिया टॉपर आईएएस कृतिका मिश्रा का सम्मान समारोह.

गुरुकुल एकेडमी किदवई नगर कानपुर में आयोजित किया गया।
आयोजन की शुरुआत, मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई। भारत की सर्वोच्च परीक्षा, संघ लोक सेवा आयोग में कृतिका के हिंदी माध्यम से टॉपर होने पर उन्हें सम्मानित किया गया। गुरुकुल Academy के निदेशक अभिषेक त्रिपाठी और professor आर एल सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कृतिका ने गुरुकुल Academy में अध्यन कर रहे बच्चों को, अपनी आईएएस बनने की जर्नी को विस्तार से बताते हुए सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बातचीत करते हुए उन्होंने अपने इस परीक्षा में सफल होने के टिप्स और अपनी यूपीएससी की जर्नी को साझा किया। इस अवसर पर उनके पिता डाक्टर दिवाकर मिश्रा उनकी माता शुष्मा मिश्रा , छोटी बहन मुदिता, गुरुकुल एकेडमी के निदेशक अभिषेक त्रिपाठी, , अवनीश त्रिपाठी, जी एस एक्सपर्ट आर एल सिंह, केशव अग्निहोत्री, प्रीती अग्निहोत्री , अरविंद, नवबीर बजाज, राधिका अग्रवाल, आयुषी सिंह, जय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
अभिषेक त्रिपाठी
डायरेक्टर

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.