July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर28जुलाई*तेज गर्जना के साथ मोबाईल टावर पर गिरी बिजली

कानपुर28जुलाई*तेज गर्जना के साथ मोबाईल टावर पर गिरी बिजली

कानपुर28जुलाई*तेज गर्जना के साथ मोबाईल टावर पर गिरी बिजली

*शाहपुरमांल्हा गांव के एयरटेल मोबाईल टावर पर गिरी बिजली पास ही खेतों में खड़े ताड़ के पेड़ पर भी गिरी बिजली*

लोक भारती न्यूज ब्यूरो

शिवराजपुर तेज गर्जना और कौंधा के साथ भीषण बारिश होने लगी थी उसी समय एक मोबाईल टावर पर तेज़ गर्जना से बिजली गिरने से मोबाईल टावर नेटवर्क की सारी सप्लाई बंद होने के साथ कई उपकरणों में हल्की तकनीकी खराबी आ गई थी।
क्षेत्र के शाहमल्हा गांव में मंगवार शाम को तेज गर्जना के साथ अचानक एयरटेल मोबाईल टावर पर कौंधा खाकर बिजली गिरने से टावर के सारी सप्लाई बंद हो गई थी साथ ही कई उपकरण जलकर गए थे।टावर के आस पास बने घरों की महिलाओं में अफरा तफरी सी मच गई थी महिलाए अपने बच्चो को सेफ जगहों पर बंद कर दिया था जिससे तेज बिजली की गर्जना से बच्चे भयभीत न हो सके।
टावर की देख रेख कर रहे किशोर पुत्र प्रभुदयाल ने बताया की टावर में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है मैकेनिकों द्वारा सारी सप्लाई रात्रि में मरम्मत कर सुचारू रूप से चालू कर दी गई थी।जिससे उपभोक्ताओं को नेटवर्क की वजह से परेशानी का सामना न करना पड़े।पास ही संजय पुत्र धनीराम के खेतो में खड़े ताड़ के पेड़ पर बिजली गिरने से पेड़ जलकर राख होंगा था।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.