July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर28जुलाई*गैर नीति स्थांतरण के विरोध में फार्मासिस्ट का दो घंटे कार्य बहिष्कार जारी

कानपुर28जुलाई*गैर नीति स्थांतरण के विरोध में फार्मासिस्ट का दो घंटे कार्य बहिष्कार जारी

कानपुर28जुलाई*गैर नीति स्थांतरण के विरोध में फार्मासिस्ट का दो घंटे कार्य बहिष्कार जारी

*शिवराजपुर सीएचसी में हाथ खड़े कर कार्य का बहिष्कार करते फार्मासिस्ट*

लोक भारती न्यूज ब्यूरो

शिवराजपुर सीएचसी में फार्मासिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पांडे के साथ अन्य डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया है।
बुधवार को फार्मासिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पांडे ने बताया कि प्रदेश में गौर नीतियों के खिलाफ कई डॉक्टरों के स्थांतरण को लेकर के प्रदेश भर में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में डॉक्टरों की दो घंटे का कार्य बहिष्कार चल रहा है जिसके चलते उन्होंने शिवराजपुर सीएससी में दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया है
क्षेत्र के गांवों से इलाज कराने आए मरीज प्रियल पुत्री गौरव सोमवती पत्नी छोटेलाल ने बताया कि दो घंटे पहले काउंटर पर पर्चे बन गए थे। डॉक्टरों द्वारा पर्चे पर दवा को लिख दिया गया था किंतु फार्मासिस्ट की दो घंटे की चल रही हड़ताल की वजह से भीषण गर्मी और उमस में अस्पताल परिसर के अंदर मरीजों को मेडिसिन के लिए इंतजार करना पड़ा है
फार्मासिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पांडे ने कहा कि 20 जुलाई तक रोजाना दो घंटे कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।जब तक सरक उनकी मांगे पूरी नही करेगी कार्य बहिष्कार होता रहेगा।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.