November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर28अप्रैल*झोलाछाप अस्पताल संचालक ने पुलिस से सांठगांठ कर जद नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखाया

कानपुर28अप्रैल*झोलाछाप अस्पताल संचालक ने पुलिस से सांठगांठ कर जद नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखाया

ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर28अप्रैल*झोलाछाप अस्पताल संचालक ने पुलिस से सांठगांठ कर जद नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमा लिखाया
———————————————-
कानपुर थाना बाबू पुरवा अंतर्गत वारिस हॉस्पिटल संचालक झोलाछाप डॉक्टर नाजिम अली ने पुलिस से सांठगांठ करके बाबू पुरवा निवासी जद नेता हामिद हुसैन व उनके बेटे व महिला नेता बबीता वर्मा के ख़िलाफ़ दिनांक.26/01/2022 को मनगढ़ंत कहानी रच कर थाना बाबू पुरवा में मुकदमा अपराध संख्या20/22 धारा 452 504 506 308 आईपीसी दर्ज कराया उपरोक्त मुकदमा दर्ज कराने में पूर्व थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह की भूमिका रही
जद नेता हामिद हुसैन ने मुख्यमंत्री मुख्य सचिव प्रमुख सचिव गृह डीजीपी लखनऊ सहित पुलिस के आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेज कर सीबी सीआईडी से विवेचना/जांच कराने तथा हाई कोर्ट क्रिमिनल रिट दाखिल किया हाईकोर्ट में 19 अप्रैल 22 को सुनवाई के दौरान बाबू पुरवा पुलिस ने मुकदमा फर्जी पाए जाने पर फाइनल रिपोर्ट प्रेषित किया
जद नेता हामिद हुसैन महिला नेत्री बबीता वर्मा ने वादी मुकदमा झोलाछाप डॉक्टर नाजिम अली के खिलाफ धारा 182 के तहत कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से किया कार्रवाई न होने पर मांगी न्यायालय की शरण में जाएंगे