कानपुर27फरवरी*एनडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में डेरा डाला युवक का नही पता चल सका
बिल्हौर (शिवराजपुर) रविवार को दोस्तो के साथ गंगा नहाने गए युवक का पता नही चल सका।पत्नी न दोनो युवक जगतपाल सिंह,विश्वनाथ के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
सोमवार को बिल्हौर एसीपी आलोक कुमार सिंह ने गंगा तट पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है। 24 घंटे बीतने के बाद भी युवक की तलास नही हो सकी।एनडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में में 18 घंटे तक ढूंढने का प्रयास किया किंतु कोई सुराग नहीं लग सका है।घाट तट से अल्लापुर भसेनी व राजेपुर तक एनडीआरएफ की टीम ने स्टीमर के सहारे पुलिस बल के साथ खोजबीन करती रही।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।