May 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर27अप्रैल*महापौर सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने वार्ड 57 स्वराज नगर पार्षद प्रत्याशी कामिनी पाल के कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन*

कानपुर27अप्रैल*महापौर सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने वार्ड 57 स्वराज नगर पार्षद प्रत्याशी कामिनी पाल के कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन*

कानपुर27अप्रैल*महापौर सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने वार्ड 57 स्वराज नगर पार्षद प्रत्याशी कामिनी पाल के कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन*

*कानपुर*:महानगर नगर निगम चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है महापौर सपा प्रत्याशी वंदना बाजपेई ने अपने कानपुर क्षेत्र के 110 वार्डों के प्रत्याशियों सपा पार्षदों के कार्यालयों का उद्घाटन की शुरुआत कर चुनाव प्रचार तेज कर दिया है ।
इसी कड़ी में कानपुर महानगर के क्षेत्र की वार्ड संख्या 57 के सपा पार्षद प्रत्याशी कामिनी पाल पत्नी महेश पाल के कार्यालय का उद्घाटन सी ब्लॉक स्वराज नगर पनकी मे देर शाम 5:00 बजे वंदना बाजपेई व पूर्व सपा विधायक उम्मीदवार विकास सम्राट व अन्य नेताओं के साथ जुलूस निकालकर अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया है । जहां सपा वोटरों में खुशी की लहर जाग उठी है। सपा के कार्यकर्ताओं ने अबकी बार स्वराज नगर वार्ड का विकास का पहिया तेज करने का बीड़ा उठाया है । जिसमें सपा कार्यकर्ताओं के अलावा अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी समर्थन देने का वादा किया है। स्वराज नगर की नाली, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा की समस्याओं को निराकरण कराने का वादा करने वाले सपा पार्षद उम्मीदवार कामिनी पाल ने जनता का समर्थन प्राप्त कर क्षेत्र का विकास कराने का निष्पक्ष वायदा किया गया । इस मौके पर क्षेत्र के बुद्धिमान वर्ग व बुजुर्ग लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है ।वही नव युवकों की टोली ने भी सम्राट विकास के नेतृत्व में खुशी की लहर जगाने का प्रयास किया गया है ।ऐसा क्षेत्र के मोहल्लों , गली में प्रचार-प्रसार तेज कर दिया गया है। जुलूस के रूप में निकल निकलकर वार्ड के लोगों से आशीर्वाद लेकर जिताने का मांग की गई है ।
इस मौके पर प्रमुख रूप से सपा कार्यकर्ता अरुण यादव, हरमोहन सिंह यादव, शंकर सविता, आनंद यादव,संतोष यादव,रामनिवास गुप्ता,रामखेलावन पाल,रामबाबू पाल, बाबू सिंह यादव,रूपनारायण पाल, श्रीराम शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar