May 17, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर26जून2023*“कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों” की “मण्डलीय कार्यशाला” का आयोजन किया गया

कानपुर26जून2023*“कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों” की “मण्डलीय कार्यशाला” का आयोजन किया गया

कानपुर26जून2023*“कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों” की “मण्डलीय कार्यशाला” का आयोजन किया गया

आज मण्डलायुक्त, कानपुर लोकेश एम0 की अध्यक्षता में “कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों” की “मण्डलीय कार्यशाला” का बीएनएसडी शिक्षा निकेतन कानपुर नगर में आयोजन किया गया। इस दौरान मण्डलायुक्त ने “कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयो के सभी बी0ओ0 और टीचर्स से कहा कि स्कूलों के इन्फ्रास्ट्रक्चर यथा- स्कूल बिल्डिंग इत्यादि मूलभूत आवश्कयताओं की पूर्ति करायी जायेगी।

इस दौरान मण्डलायुक्त ने “कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों” के अध्यापकों से कहा कि वर्तमान में इन स्कूलों में बहुत कम संख्या में बच्चे रहते हैं। इन विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ना होगा और अध्यापकों को विशेष प्रयास कर यह भी ज्ञात करना होगा कि कौन सा बच्चा किस विषय में अधिक रूचि रखता है, तद्नुसार उसकी प्रतिभा को बढ़ावा देकर उसको आगे लाना होगा।

इन स्कूलों में 8वीं पास करने के बाद अधिकांश बच्चें स्कूल को छोड़ देते हैं। जबकि यह 03 साल बच्चों और अध्यापकों के लिए अहम भूमिका रखते है। इसके लिए अध्यापकों को बच्चों में विश्वास बढ़ाना होगा और उनके जीवन में अपेक्षित बदलाव लाने हेतु विशेष प्रयास कर उनका ध्यान इस ओर केन्द्रित करना होगा।

आयुक्त ने अध्यापकों से यह भी कहा कि अक्सर गरीब बच्चों के अभिवावक शिक्षा के अभाव में अपने बच्चों की प्रतिभा का सदुपयोग नहीं कर पाते और अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने से वंचित रह जाते हैं, जो विचारणीय हैं। इस ओर अध्यापकों को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए गरीब बच्चों के अभिवावकों से बात कर अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में प्रवेश कराने के लिए विशेष प्रयास करना होगा, ताकि हर बच्चा शिक्षा पा सके और उचित दिशा को प्राप्त कर अपने जीवन में आगे बढ़ सके।

इस कार्यशाला के दौरान राज्य परियोजना कार्यालय से डॉ मुकेश कुमार सिंह, स्टेट हेड, बालिका शिक्षा के साथ ही मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक कानपुर एवं मण्डल के जनपदों के बी0एस0ए0, खंड शिक्षा अधिकारी तथा तथा कस्तूरबा विद्यालयों के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
*……………………*

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.