कानपुर26जनवरी*74 वां गणतंत्र दिवस माननीय पूर्व विधायक सतीश कुमार निगम जी ने ध्वजारोहण किया
कानपुर नगर में आपको बता दें की काशीराम कॉलोनी में रेशमा बेगम जिन्होंने अपने क्षेत्र की जनता को एकत्रित कर माध्यम से गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते और बधाई देते और यह हम लोगों से अपील करते हैं और अनुरोध करते हमारी देश की एकता के लिए देश की अखंडता के लिए और देश के विकास और तरक्की के लिए हम सब लोग मिलकर अपने संविधान के प्रति जागरूक रहें अधिकारों को खाली न समझें उनके अधिकारों के साथ जो हमारे कर्तव्य है उनका भी ख्याल रखेंगे पूर्व माननीय विधायक जी ने देश में मिलजुल के रहने की अपील की है और संविधान के बारे में बताया कि गणतंत्र दिवस से अपने देश का कानून लागू हुआ था मौके पर उपस्थित रहे ,रेशमा बेगम, छोटू खान ,सैकड़ों क्षेत्र की जनता

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*