कानपुर26जनवरी2023* गणतंत्र दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त ने किया ध्वजारोहण।
*देश व प्रदेश को आगे ले जाने हेतु कटिबद्व होकर कार्य करेंः-मण्डलायुक्त।
*◆ जन भागीदारी के बिना नही प्राप्त किये जा सकते बेहतर परिणामः- डा0 राजशेखर।
*कानपुर नगर, दिनांक 26 जनवरी, 2023(सू0वि0)*
मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर ने 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त कार्यालय में ध्वजा रोहण किया। उन्होंने इस मौके पर जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुये कहा कि हम सब अपने कार्यो के माध्यम से जनमानस की अपेक्षाओं के अनुरुप कार्य करें। हम लोगों को जो दायित्व सौंपा गया है व संविधान में निहित प्राविधानों के तहत है, उसी के अनुसार हम लोग कार्य करते है और शासकीय कार्यो को भी संपादित करते है। उन्होंने कहा की गणतन्त्र दिवस 2023 का जो थीम है वह जन भागीदारी है, इसका उद्देश्य ऐसे सभी कार्य जिसमें आम जनमानस की भागीदारी की आवश्यकता हो तथा बहुत से ऐसे कार्य है जो बिना भागीदारी के सम्पादित नही किये जा सकते या बेहतर परिणाम उसके नही निकलेंगे, इसी उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा यह थीम बनाया गया है। हम सभी लोग भी कोशिस करें की जहाॅ पर जन भागीदारी की आवश्यकता हो, उनका सहयोग चाहिये, उनका सुझाव चाहिये और उनका फीडबैक चाहिये। जिसके आधार पर हम योजनाओं में बेहतरी ला सकते है और कार्यो को प्रभावशाली स्वरूप दे सकें, उसी दिशा में पूरे वर्ष हम सभी लोग मिलकर कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत जनपदों में इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कानपुर में 70 हजार करोड के निवेश प्राप्त हुये है, आने वाले दिनांे मे कानपुर का चैतरफा विकास होगा और लोगों को उसका लाभ मिलेगा। हम सब मिलकर अपने देश व प्रदेश को आगे ले जाने हेतु कटिबद्व होकर कार्य करें। इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भारतीय गणतंत्र का संकल्प की शपथ दिलाई गयी जिसमें प्रतिज्ञान कराया गया कि “हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं”।
इस मौके पर अपर आयुक्त श्री प्रेम प्रकाश उपाध्याय सहित मण्डलायुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
————————

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*