कानपुर25सितम्बर2023वोटर पेंशन चालू करो वरना कुर्सी खाली करो: बाबूराम कमल
कानपुर से मोनू सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक।
बिल्हौर (शिवराजपुर) वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को शिवराजपुर से लेकर बिल्हौर तक साइकिल यात्रा निकाली थी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सादेश अली मसीह के निर्देश में रैली का आयोजन कर अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले वोटर्स को जागरूक किया जा रहा है।
काकुपुर निहाल गांव निवासी स्टार प्रचारक बाबूराम कमल ने बताया की हम अपने हक की लड़ाई लड़ रहे है हम हर वोटर को 85 सौ रूपए प्रतिमाह कानून बनाने का हक मांग रहे है उनकी वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल इस मुद्दे को उठाकर सरकार के सामने आम नागरिकों के एक बोट का हक मांगने की आवाज उठा रहे है उनका कहना है की जब तक वोटर्स पेंशन नही तब तक वोट नही देने का अभियान गांव गांव जाकर वोटर्स को जागरूक कर रहे है उनके साथ राजाराम कमल अजय कुमार दिवाकर राजोल शिवम रामप्रशाद डैनी अवस्थी उमाकांत रामसजीवन कमल जगदीश बिमलेश आदि पार्टी के लोग सामिल रहे थे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।