July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर25अगस्त23*प्रवेश मार्गों का कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों को समीक्षा आयुक्त शिविर कार्यालय के सभागार में बैठक संपन्न हुई।

कानपुर25अगस्त23*प्रवेश मार्गों का कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों को समीक्षा आयुक्त शिविर कार्यालय के सभागार में बैठक संपन्न हुई।

जिलाधिकारी, अपडेट 25 अगस्त, 2023 कानपुर नगर।

कानपुर25अगस्त23*प्रवेश मार्गों का कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों को समीक्षा आयुक्त शिविर कार्यालय के सभागार में बैठक संपन्न हुई।

आयुक्त, कानपुर मंडल श्री अमित गुप्ता एवं जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री विशाख जी0 की उपस्थिति में कानपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से कानपुर शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों का कराए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यों को समीक्षा आयुक्त शिविर कार्यालय के सभागार में बैठक संपन्न हुई।
कानपुर नगर के मुख्य प्रवेश मार्गो के सौन्दर्यीकरण के संबंध में बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिये गये:-
• लखनऊ-जाजमऊ तथा झांसी-इटावा मार्ग से कानपुर नगर की ओर आने वाले प्रवेश मार्ग पर समुचित साइनेज बोर्ड निर्धारित मानकों एवं कलर कोड के अनुरूप लगाये जाने हेतु एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों को निर्देशित किया।
• आयुक्त महोदय द्वारा लखनऊ-जाजमऊ प्रवेश मार्ग पर नमूने के रूप में कराई गई फसाड पेंटिंग की समीक्षा करते हुए स्टेक होल्डर्स द्वारा चयनित सैंड स्टोन कलर को समस्त प्रवेश मार्ग में कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
• जाजमऊ प्रवेश द्वार से पुरानी चुंगी तक के मार्ग का प्रस्तावित लेआउट नगर निगम द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस संबंध में आयुक्त महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़कों के चौड़ीकरण कराए जाने तथा पाथवे आदि के रूप में विकसित करने हेतु मार्ग का सीमानिर्धारण यथाशीघ्र करा दिया जाए।
• कुछ प्रमुख टेनरीज एवं उद्योगों को चिन्हित कर उनको अपने फ्रंट साइड में डिजाइनर फसाट पेटिंग कराए जाने हेतु प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए गए। इस हेतु आर्किटेक्ट द्वारा तैयार की गई विभिन्न डिजाइन एवं विकल्पों का अवलोकन किया गया।
• कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विश्वकर्मा द्वार के ट्रैफिक आइलैंड एवं क्षैतिज उद्यान पर वृक्षारोपण एवं लैंडस्केपिंग कराते हुए सुव्यवस्थित कराए जाने के निर्देश दिए।
• मुख्य अभियंता, केस्को को निर्देशित किया गया कि विद्युत तारों को भूमिगत एवं सुव्यवस्थित कराने जाने के लिए यूटिलिटी सिफ्टिंग हेतु केस्को द्वारा आगणन तैयार कर शीघ्र नगर निगम को प्रस्तुत किए जाने के निर्देश दिए गए।
• जिलाधिकारी द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिये गये कि प्रवेश-निकास प्वाइन्ट पर समुचित Carriage way होनी चाहिए एवं चौराहें पर अनावश्यक लगे हुये होर्डिंग्स बैनर को हटाते हुये इसे ट्रैफिक आई-लैण्ड की तरह विकसित करें।
• स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया के वाहनों को वेयर हाउस गेट से एंट्री कराकर वाहनों की पार्किंग परिसर के अंदर कराई जाए। साथ ही भौती से पनकी मोड तक सड़क का चौड़ीकरण मीडियन के निर्माण हेतु आवेदन तैयार कर शासन को भेजने हेतु अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया।
• उपरोक्त कार्यो हेतु नगर निगम, के0डी0ए0, एन0एच0ए0आई0, केस्को, पी0डब्लू0डी0 विभाग के अधिकारियों की बनाई गई संयुक्त टीम द्वारा सौन्दर्यीकरण हेतु कार्य योजना तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए।

बैठक में नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0, सचिव कानपुर विकास प्राधिकरण श्री शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी नगर श्री राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.