October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर24मई2023*यूपीआजतक न्यूज़ से क्षेत्रीय ख़बरे

कानपुर24मई2023*यूपीआजतक न्यूज़ से क्षेत्रीय ख़बरे

[24/05, 6:31 pm] +91 96530 95788: *UP सरकार का बड़ा ऐलान, NCR की तर्ज पर बनेगा SCR, 7 जिलों को किया जाएगा शामिल ‼️‼️*

यूपी सरकार ने NCR यानी नेशनल कैपिटल रीजन की तर्ज पर लखनऊ को विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने NCR की तर्ज पर SCR यानी स्टेट कैपिटल रीजन बनाने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए सीएम योगी ने अधिकारियों को जल्द ही पूरी योजना बनाने को कहा है.

*आपको बताते हैं कि राज्य राजधानी क्षेत्र में जो जिले शामिल हो रहे उनका क्षेत्रफल और आबादी क्या है:*

लखनऊ: 2528 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 45,89,838 आबादी
सीतापुर: 5743 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 44,83,992 आबादी
बाराबंकी: 4402 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 32,60,699 आबादी
उन्नाव: 4558 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 31,08,367 आबादी
रायबरेली: 4609 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 34,05,559 आबादी
कानपुर नगर: 3155 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 45,81,268 आबादी
कानपुर देहात: 3021 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र और 17,96,184 आबादी
यानी एससीआर का कुल क्षेत्रफल 28016 वर्ग किलोमीटर और आबादी 2,52,25,907 के करीब होगी.
[24/05, 6:43 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: बांदा

➡️यूपीएससी परीक्षा में आमिर खान की 154वीं रैंक

➡️आमिर को तीसरे प्रयास में मिली यूपीएससी में सफलता

➡️आमिर ने अध्यापक पिता को बताया सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत

➡️माता पिता के साथ ही अपने दोस्तों को दिया सफलता का श्रेय

➡️ईमानदारी से देश और समाज की सेवा करना लक्ष्य-आमिर

➡️अध्यापक पिता और ग्रहणी मां के सबसे बड़े बेटे हैं आमिर.

#Banda
[24/05, 6:44 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: लखनऊ

➡️मोदी सरकार के 9 साल के कार्यक्रम पर तैयारी

➡️जनसंपर्क अभियान में बीजेपी के कई कार्यक्रम

➡️गोरखपुर,वाराणसी में PM मोदी कर सकते है जनसभाएं

➡️सांसदों को मिला 10 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य

➡️सोशल मीडिया के जरिए भी होगा प्रचार-प्रसार

➡️30 मई से 30 जून तक बृहद जनसंपर्क अभियान

➡️प्रदेश की सभी सीटों पर जन सभाएं की जाएंगी

➡️प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन किया जाएगा

➡️बीजेपी का 2024 में 80 सीटें जीतने का है लक्ष्य

➡️प्रदेश बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों से मांगा गया समय

➡️पश्चिम में हारी हुई 7 सीटों पर बीजेपी करेगी फोकस

➡️पूरब में हारी हुई सीटों पर बीजेपी की होंगी जनसभाएं.

#Lucknow
[24/05, 7:05 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *पत्नी से परेशान युवक ने लगाया मौत को गले, पुलिस को दी गई तहरीर*
लखनऊ। अभिषेक सिंह नामक युवक ने पत्नी से तंग आकर फंदे से लटककर खत्म की जीवन लीला। पूर्व में भी पति पत्नी के बीच हो चुका है कई बार विवाद। मृतक अभिषेक सिंह की इससे पहले जहर से खराब हुई थी तबियत, उसका एक्सीडेंट भी कराया गया था ? अभिषेक की मां ने बहू रुचि सिंह पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए ठाकुरगंज पुलिस को दी तहरीर, पुलिस मामले की जांच में जुटी। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र की रिंग रोड चौकी के अंतर्गत की घटना।
[24/05, 7:17 pm] +91 79913 76136: शिवराजपुर।क्षेत्र के कुवरपुर गांव में चल रही सात दिनों से श्री मद भागवत कथा के समापन में बाबा के दर्शन एवम भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया साथ में राजेश शुक्ला ब्लॉक प्रमुख चौबेपुर के साथ भोलू दुबे ,रवि ठाकुर ,हरिपाल सिंह नंदे प्रधान ,अंकित तिवारी, प्रेमू दुबे,मोहित त्रिपाठी,मनोज तिवारी आदि लोग उपातिस्थि रहे
[24/05, 7:31 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: लखनऊ

➡️कानून व्यवस्था पर CM योगी की समीक्षा बैठक

➡️सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक जारी

➡️सीएम आवास पर अफसरों का पहुंचना हुआ शुरु

➡️प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद बैठक के लिए पहुंचे

➡️DGP आरके विश्वकर्मा,स्पेशल DG प्रशांत कुमार पहुंचे

➡️ACS आबकारी संजय आर भूसरेड्डी भी पहुंचे

➡️वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिलों से जुड़े अधिकारी

➡️DM, SP, SSP, DIG,कमिश्नर,सीपी बैठक में मौजूद.
[24/05, 7:31 pm] Usha Rani Kori Knp Dehat: *अनपढ़ और दरबारी लोगों को कौन समझाए, विद्वानों में कुछ बोलने का साहस नहीं, समझ सब रहे हैं कि यह गलत हो रहा है।*
👇🏻
*संसदीय लोकतंत्र के वरीयता क्रम के अनुसार राष्ट्रपति प्रथम,उपराष्ट्रपति द्वितीय और प्रधानमंत्री तृतीय स्थान पर आते हैं:*

1-राष्ट्रपति
2-उपराष्ट्रपति
3-प्रधानमंत्री

संसद भवन का उद्घाटन किसी का निजी ग्रह-प्रवेश नहीं है।

राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति को किनारे करना लोकतंत्र का अपमान है।
*नरेंद्र मोदी में तानाशाही के इस रूप को सारी दुनिया ये देख रही और हंस भी रहीं है।*
[24/05, 7:31 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: फर्रुखाबाद

➡️डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे फर्रुखाबाद

➡️दो दिवसीय दौरे पर फर्रुखाबाद पहुंचे ब्रजेश पाठक

➡️पेयजल योजना के निर्माण का किया औचक निरीक्षण

➡️कमालगंज के ग्राम रतनपुर में किया औचक निरीक्षण

➡️डिप्टी सीएम औचक निरीक्षण के बाद पहुंचे पुलिस लाइन

➡️बीजेपी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

➡️जिला अस्पताल लोहिया का भी करेंगे निरिक्षण

➡️लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में करेंगे रात्रि विश्राम.
[24/05, 7:32 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: दिल्ली

➡️26 मई को दिल्ली पहुंचेंगे उत्तराखंड CM धामी

➡️27 मई को नीति आयोग की बैठक में होंगे शामिल

➡️उत्तराखंड के विकास कार्यों का लेखा जोखा रखेंगे CM

➡️27 मई को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे शामिल

➡️यूपी में हो रहे विकास कार्यों को लेकर देंगे जानकारी

➡️28 को संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में होंगे शामिल.
[24/05, 7:32 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: कानपुर

➡️प्लाट,आगजनी, गैंगस्टर मामले पर पेशी का मामला

➡️पेशी के बाद विधायक इरफान सोलंकी हुए रवाना

➡️MP-MLA सेशन कोर्ट में हुई मामले में सुनवाई

➡️विधायक इरफान सोलंकी महराजगंज जेल रवाना

➡️रात चाहे जितनी भी काली हो सवेरा उतना मजेदार होता-सोलंकी

➡️38 दिनों बाद पेशी पर आए थे विधायक इरफान सोलंकी.
[24/05, 7:42 pm] Usha Rani Kori Knp Dehat: लोकतांत्रिक भारत देश के सवाल जो यहाँ के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछना चाहिए-

🔸भारत के राष्ट्रपति नई संसद का उद्घाटन क्यों नहीं कर रहे हैं?

🔸 भारत के उपराष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति को क्यों नहीं आमंत्रित किया जाता है?

🔸चूंकि संसद एक विधायी निकाय है, तो कार्यपालिका (और विधानमंडल नहीं) को प्रधानता क्यों दी जाती है?
[24/05, 7:43 pm] +91 78000 03336: राजदंड सेंगोल

हर किसी को जो सवाल पूछना चाहिए वह है,

1947 से इसे क्यों छुपाया गया?

बाद में परंपरा का पालन क्यों नहीं किया जाता है?

इसे गायब किसने किया?

क्या यह विशेष पंथों को खुश करने के लिए है?

ऐसी और कितनी बातें छिपी हैं? और क्यों?

सेंगोल को एक पवित्र हिंदू समारोह में नेहरू को सौंप दिया गया था। सेंगोल पर खुदा तमिल में यह कविता है: यह हमारा आदेश है कि भगवान (शिव) के अनुयायी, राजा, स्वर्ग में शासन करेंगे। इस प्रकार, 15 अगस्त 1947 को सत्ता एक हिंदू ‘राजा’ को स्थानांतरित कर दी गई, जिसे एक जैसा शासन करने का आदेश दिया गया था।

तमिल में कविता अब सनातन सभ्यता में वापस आ रही है

यह सनातन सभ्यता की पुनर्स्थापना नहीं तो और क्या है ?

अब आप समझ गए होंगे कि सभी इस्लामिक पार्टियां उद्घाटन समारोह का बहिष्कार क्यों कर रही हैं।
[24/05, 7:44 pm] Usha Rani Kori Knp Dehat: प्रधानमंत्री के द्वारा संसद भवन के उद्घाटन से देश के राष्ट्रपति जी को अलग रखना यह सामान्य घटना नहीं है .

*ये देश का अपमान है , लोकतंत्र का अपमान है , संवैधानिक पद व परपंरा का अपमान है , देश के आदिवासी वर्ग का अपमान है*.
[24/05, 7:54 pm] Usha Rani Kori Knp Dehat: दलित परिवार से आने वाले राष्ट्रपति कोविंद जी को संसद के नए भवन के भूमिपूजन में नहीं बुलाया।

आदिवासी समाज का नेतृत्व कर रही राष्ट्रपति महोदया द्रौपदी मुर्मू जी को संसद के उद्घाटन समारोह में ही नहीं बुलाया।

आखिर क्यों? क्या भाजपा इसपर भी सफ़ाई दे सकती है?

सच है, संसद ईंटों से नहीं बनती।
[24/05, 8:11 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: उन्नाव ब्रेकिंग-

विवाद के चलते मोती नगर में गोली चलने की सूचना,,

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा।।
[24/05, 8:12 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: सोनभद्र

➡️संदिग्ध परिस्थितियों में 3 नाबालिग लड़कियां गायब

➡️24 घंटे बाद भी लड़कियों का कोई सुराग नहीं लगा

➡️पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी

➡️शाहगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत किंगरी का मामला.

#Sonbhadra
[24/05, 8:12 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: कन्नौज- मोबाइल चुरा कर भाग रहे चोर को लोगों ने पकड़ा,लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस के किया सुपुर्द,कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने पुलिस को दी तहरी,रतिर्वा कोतवाली क्षेत्र के खुरदईया गांव का मामला.

#Kannauj