January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर24जनवरी2023*विकास भवन के सभागार में निर्वाचन व्यवस्थाओं में तैनात प्रभारी अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुयी।

कानपुर24जनवरी2023*विकास भवन के सभागार में निर्वाचन व्यवस्थाओं में तैनात प्रभारी अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुयी।

*कानपुर नगर, दिनांक 24 जनवरी, 2023 (सू0वि0)*

कानपुर24जनवरी2023*विकास भवन के सभागार में निर्वाचन व्यवस्थाओं में तैनात प्रभारी अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुयी।

कानपुर खण्ड स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लिए निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कानपुर स्नातक क्षेत्र के मा0 प्रेषक श्री सौरभ बाबू व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मा0 प्रेक्षक डा0 बलकार सिंह की उपस्थिति में विकास भवन के सभागार में निर्वाचन व्यवस्थाओं में तैनात प्रभारी अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री विशाख जी ने बताया कि जनपद में कानपुर खण्ड स्नातक क्षेत्र में 100 मतदान केन्द्र व कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 63 मतदान केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार कानपुर खण्ड स्नातक क्षेत्र में कुल 164428 मतदाता व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 11485 मतदाता है। जनपद में निर्वाचन क्षेत्र को 11 जोन व 30 सेक्टर में बांटा गया है। समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के दोनो प्रशिक्षण सम्पन्न करा लिये गये है तथा माइक्रो आब्जर्वर प्रशिक्षण सम्पन्न करा लिये गये है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी हेतु वाहनों की व्यवस्था कर ली गयी है। समस्त मतदेय स्थलों पर वीडियो ग्राफी करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि स्ट्रांग रूम आई0टी0आई0 पाण्डुनगर में बनाया गया है तथा मतदान पार्टियों की रवानगी व वापसी यही से सम्पन्न करायी जायेगी। मतगणना का कार्य उक्त स्तर पर ही सम्पन्न होगा।
मा0 प्रेक्षकगणों द्वारा बैठक में निर्देश दिये गये कि मतदान की तैयारी को हर एक स्तर पर जांच परख लिया जाये एवं तैयारियों को समयबद्ध रूप में सुनिश्चित किया जाए। जिससे उक्त निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी व सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (नगर) श्री अतुल कुमार सहित समस्त प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Taza Khabar